A.R. Rahman ने हिंदी बोलने पर एंकर का उड़ाया था मजाक, अब सफाई में कही ये बात

102


नई दिल्ली: ऑस्कर विजेता ए आर  रहमान (A. R. Rahman) इन दिनों एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. ए आर रहमान ने एक इवेंट के दौरान एंकर के हिंदी बोलने पर रिएक्शन दिया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हुई थी. इस मामले में अब संगीतकार का बयान आ गया है. 

म्यूजिक लॉन्च में पहुंचे थे रहमान

ए आर रहमान (A. R. Rahman) उस समय चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने स्टेज पर एंकर के हिंदी बोलने पर एतराज जताया था. यह घटना रहमान की फिल्म ’99 Songs’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई थी. जब रहमान के हिंदी विरोध का मुद्दा बन गया तो अब उन्होंने सफाई दी है कि यह केवल एक मजाक था और इसे सीरियसली नहीं लिया जाना चाहिए.

एंकर ने हिंदी में किया था वेलकम 

इस इवेंट में फिल्म के लीड एक्टर एहान भट्ट और ए आर रहमान (A. R. Rahman) दोनों मौजूद थे. एंकर ने रहमान का स्वागत तमिल में किया मगर एहान को उन्होंने हिंदी बोलकर वेलकम किया. इस पर रहमान ने एंकर पर तंज कसते हुए कहा, ‘हिंदी?’ और इसके बाद वह मंच से उतर गए और एंकर से कहा, ‘क्या मैंने पहले ही आपसे नहीं पूछ लिया था कि आप तमिल में बोलेंगी या नहीं.’ हालांकि एंकर ने अपनी सफाई देते हुए तमिल में बोला कि उन्होंने केवल एहान को खुश करने के लिए हिंदी बोली थी. इसके बाद रहमान ने हंसते हुए कहा, ‘अरे मैं तो केवल मजाक कर रहा था.’ 

 

 

अपने बयान पर दी सफाई

अब ए आर रहमान (A. R. Rahman) ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ हम तीन भाषाओं में म्यूजिक लॉन्च कर रहे थे. हिंदी का पहले ही लॉन्च हो चुका था और यह तमिल भाषा का लॉन्च था. वहां स्टेज के कुछ नियम कायदे थे. हम तमिल ऑडियंस से बात कर रहे थे जो पहले ही एहान के रंग पर सवाल उठा रही थी कि वह काफी ज्यादा गोरे हैं. इसलिए मैंने एक्टर से कहा कि वह केवल तमिल में बात करें.’

रहमान का बचा पैसा

रहमान ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि एंकर ने एहान को खुश करने के लिए हिंदी बोली थी क्योंकि वह हिंदी बेहतर समझते हैं. इसलिए मैंने कहा- ‘हिंदी?’ और मैंने स्टेज छोड़ दिया. इसके बाद अन्य लोग स्टेज पर आ गए. लोगों ने इसका मुद्दा बना लिया जिस पर मुझे गुस्सा आया. यह केवल एक मजाक था. इसे सीरियस लिए जाने की जरूरत नहीं थी. मुझे लगता है कि इससे हमारा काफी पैसा बच गया क्योंकि इस प्रोग्राम का वीडियो वायरल हो गया. लोगों के सामने मेरा और एहान का चेहरा आ गया.’

यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में Ayesha Takia बन गई थीं Brand Ambassador, शादी के बाद छोड़ीं फिल्में

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link