हिंदू लिंगायत समुदाय मठ का प्रधान होगा एक मुस्लमान

517
news
हिंदू लिंगायत समुदाय मठ का प्रधान होगा एक मुस्लमान

कर्नाटक के लिंगायत मठ मुस्लिम युवक को अपना प्रधान पुरोहित चुनकर नायाब मिसाल पेश की है।लिंगायत 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवा की शिक्षाओं को मानने वाला दक्षिण भारत का एक प्रमुख समुदाय है। 33 साल के दीवान शरीफ 26 फरवरी को गडग जिले के लिंगायत मठ द्वारा पुरोहित बनाए जाएंगे।

शरीफ रहीमान ने कहा कि वे बचपन में आटाचक्की पर काम करते हुए खाली समय में बसवा की शिक्षाएं हासिल किया करते थे।इस समुदाय से वे तभी से प्रभावित थे। यहीं से प्रेरणा लेकर वे समाज में न्याय और सौहार्द बढ़ाने के लिए काम करना चाहते हैं।

शरीफ शादीशुदा हैं और उनकी तीन बेटियां व एक बेटा है। आमतौर पर गृहस्थ को मठ का प्रधान बनाना भी समुदाय में नहीं देखा जाता।वहीं इस समुदाय के धर्म गुरुओं का कहना है कि उनके समुदाय में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है।

बता दें की शरीफ के दिवंगत पिता भी बसवा की शिक्षा से प्रभावित थे और उन्होंने ‘ईष्टलिंग दीक्षा’ ली थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने गांव असुति में मठ के लिए दो एकड़ जमीन दान की थी।

imgpsh fullsize anim 3 17 -

यह मठ तीन साल पहले बना, शरीफ को 10 नवंबर 2019 में दीक्षा दी गई। वे लिंगायत धर्म और बसवा की शिक्षाओं को तीन साल से सीख रहे थे।

शरीफ को मुरुघराजेंद्रा कोरानेश्वरा शांतिधाम मठ का प्रधान बनाया जा रहा है। यह मठ गडग जिले में असुति गांव में बना है। मठ का संबंध कलबुर्गी में खजुरी गांव के 350 साल पुराने ऐतिहासिक कोरानेश्वरा संस्थान मठ से है। इस समुदाय के कर्नाटक और महाराष्ट्र के लाखों भक्त हैं।