होटल ने चिकन डिश का नाम रखा ‘कुंभकोणम अय्यर’, ब्राह्मणों ने काटा बवाल

464
http://news4social.com/?p=54225

इस समय देश में खाने को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है। अभी जोमैटो का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि एक मामला मदुरै से उठा है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला-

दरअसल मदुरै के एक रेस्तरां में ब्राह्मण समुदाय के नाम पर मेनू में एक डिश का नाम रखा। ब्राह्मण समुदाय के विरोध के कारण उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ी।

होटल मिलगु ने अपने चिकन का नाम रखा – कुंभकोणम अय्यर चिकन। ब्राह्मण समुदाय ने इसे हिंदू समुदाय के साथ अच्छा नहीं बताया क्योकि कुंभकोणम अय्यर ब्राह्मण जाति का था।

ब्राह्मण समुदाय के प्रतिनिधियों ने होटल अधिकारियों से मुलाकात की और डिश के नाम पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद: अजय बन के अजमल ने हिन्दू से लड़की से की शादी, फिर भाई और दोस्तों के साथ की यह हरक़त

होटल ने बाद में एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि वे डिश का नाम बदल देंगे।

बयान में कहा गया है, “ब्राह्मण समुदाय के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की और ‘कुंभकोणम अय्यर चिकन’ के नाम पर गंभीर आपत्ति जताई। हमने इसके लिए माफी मांगी। हम सोशल मीडिया पर से इस विज्ञापन को हटवा देंगे और इसका नाम भी बदल देंगे।”