भारत ने दिखा दी पाकिस्तान को उसकी औकात, छिन गई एशिया कप की मेजबानी!
भारत को पाकिस्तान ने दी धमकी
पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलने की घोषणा के बाद भारत को पीसीबी ने वनडे विश्व कप को लेकर धमकी थी। वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के पास जो इसी साल खेला जाना है। ऐसे में पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है वह भी वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी।
हालांकि एक खबर आई थी कि पाकिस्तानी टीम भारत की जगह बांग्लादेश में अपने वनडे विश्व कप के मुकाबले खेलना चाहती है, लेकिन आईसीसी ने इस खबर का पूरी तरह से खंडित कर दिया और साफ तौर से यह बात कह दी कि वनडे विश्व कप के सभी मुकाबले भारत में ही अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे।
एशिया कप के मैच इंग्लैंड में खेलने की हुई बात
हालांकि रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि एशिया कप को कतर या फिर यूएई में आयोजित किया जा सकता है लेकिन इससे पहले भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए एक बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया गया है। चुकी टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में एशिया कप में भारतीय टीम अपने मुकाबले इंग्लैंड भी खेल सकती है।
वहीं अब जब आयोजन को पाकिस्तान से यूएई और कतर में शिफ्ट किए जाने की बात सामने आई है तो ऐसे में टीम इंडिया इस वेन्यू पर क्रिकेट खेल सकती है।
भारत और पाकिस्तान में बंद है बायलेटरल सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग एक दशक से भी अधिक समय से बायलेटरल सीरीज नहीं खेली जा रही है। सीमा पार से आतंकी हमले और राजनीतिक मतभेद के कारण दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप जैसे प्रतियोगिता में ही एक दूसरे टकराती है। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेगी।