आख‍िरकार 15वें दिन 100Cr क्‍लब में शामिल हुई TJMM, गुड़ी पड़वा ने मिसेज चटर्जी की भी बढ़ाई कमाई

6
आख‍िरकार 15वें दिन 100Cr क्‍लब में शामिल हुई TJMM, गुड़ी पड़वा ने मिसेज चटर्जी की भी बढ़ाई कमाई

आख‍िरकार 15वें दिन 100Cr क्‍लब में शामिल हुई TJMM, गुड़ी पड़वा ने मिसेज चटर्जी की भी बढ़ाई कमाई

‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ आख‍िरकार रिलीज के 15वें दिन 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्‍टारर इस फिल्‍म ने बुधवार को 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। गुड़ी पड़वा की छुट्टी के कारण न‍ सिर्फ इस फिल्‍म को बल्‍क‍ि ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को भी फायदा मिला है। रानी मुखर्जी की फिल्‍म ने बुधवार को 1.27 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। मंगलवार के मुकाबले इन दोनों ही फिल्‍मों की कमाई में बुधवार को बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, यह बढ़त बहुत अध‍िक नहीं है।

Tu Jhoothi Main Makkaar Collection: लव रंजन के डायरेक्‍शन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ ने मंगलवार को 2.65 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि बुधवार को इसने 2.75 करोड़ रुपये कमाए। ‘बॉक्‍स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह 15 दिनों में अब फिल्‍म का भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर टोटल नेट कलेक्‍शन 101.38 करोड़ रुपये हो चुका है। अपने दूसरे हफ्ते में इस फिल्‍म ने 22.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और यह गुरुवार तक 25 करोड़ रुपये कमा लेगी। महामारी के बाद जिस तरह से बॉलीवुड फिल्‍में एक के बाद एक डिजास्‍टर साबित हुईं, उनकी तुलना में ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ एक औसत फिल्‍म बनकर उभरी है। फिल्‍म अभी भी बड़े शहरों के मल्‍टीप्‍लेक्‍स में अपनी अच्‍छी पकड़ बनाए हुए है, ऐसे में तीसरे वीकेंड और तीसरे हफ्ते में भी अनुमान यही है कि यह अच्‍छा बिजनस कर लेगी।

‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ का Box Office कलेक्‍शन

पहला हफ्ता – 78.50 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 10वां दिन – 3.25 करोड़ रुपये
शनिवार, 11वां दिन – 5.50 करोड़ रुपये
रविवार, 12वां दिन – 6.50 करोड़ रुपये
सोमवार, 13वां दिन – 2.25 करोड़ रुपये
मंगलवार, 14वां दिन – 2.65 करोड़ रुपये
बुधवार, 15वां दिन – 2.75 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 101.38 करोड़ रुपये

‘गुड़ी पड़वा’ की छुट्टी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की बढ़ाई कमाई

Mrs Chatterjee VS Norway Collection: दूसरी ओर, राजनी मुखर्जी की फिल्‍म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए भी बुधवार अच्‍छा बीता है। मंगलवार को इसने 1.05 करोड़ रुपये कमाए थे और अब बुधवार को 1.27 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्‍म ने 6 दिनों में 9.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। विदेशी बाजार में भी इस फिल्‍म को ठीक-ठाक रेस्‍पॉन्‍स मिला है और इसकी कुल वर्ल्‍डवाइड कमाई 19.00 करोड़ रुपये के आसपास है। खासकर नॉर्वे में इस फिल्‍म ने अच्‍छी कमाई की है और वहां इसने ‘पठान’ की कमाई को पछाड़ दिया है।

Kick 2: सलमान खान के साथ ‘किक 2’ में होंगी रानी मुखर्जी? 17 साल बाद पर्दे पर लौटेगी प्रेम और प्रिया की जोड़ी!
Real Story: एक मां से छीन रहे थे उसकी ममता, दिल दहला देगी Mrs Chatterjee Vs Norway की 12 साल पुरानी असली कहानी

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

पहला दिन, शुक्रवार – 1.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 2.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 2.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 0.85 करोड़ रुपये
पांचवां दिन, मंगलवार – 1.05 करोड़ रुपये
छठा दिन, बुधवार – 1.27 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 9.42 करोड़ रुपये

Bholaa Advance Booking: ओपनिंग डे पर ‘दृश्‍यम 2’ को पछाड़ सकती है ‘भोला’, अजय देवगन की दसों उंगलियां घी में!

दोनों फिल्‍मों को ‘भीड़’ से कम ‘जॉन विक 4’ से है अध‍िक खतरा

शुक्रवार को सिनेमाघरों में बॉलीवुड से ‘Bheed’ रिलीज हो रही है। लॉकडाउन के दिनों की कहानी पर आधारित इस फिल्‍म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के साथ दीया मिर्जा भी हैं। अनुभव सिन्‍हा के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत कमाल करती हुई नहीं दिख रही है। ऐसे में ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए यहां बहुत ज्‍यादा घाटे की संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि, हॉलीवुड फिल्‍म ‘John Wick Chapter 4’ की रिलीज जरूर तनाव बढ़ा सकती है। ऐसा इसलिए कि कियानू रीव्‍स की यह फिल्‍म बड़े शहरों में मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियन्‍स को रिझा सकती है, जबकि इसी दर्शक वर्ग के भरोसे ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ भी टिकी हुई है।