Bihar REELS Tragedy : मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर बना रहा था रील्स, लगा 25 हजार वोल्ट का झटका, अब जिंदगी-मौत से जूझ रहा

31
Bihar REELS Tragedy : मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर बना रहा था रील्स, लगा 25 हजार वोल्ट का झटका, अब जिंदगी-मौत से जूझ रहा

Bihar REELS Tragedy : मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर बना रहा था रील्स, लगा 25 हजार वोल्ट का झटका, अब जिंदगी-मौत से जूझ रहा


औरंगाबाद में मालगाड़ी पर चढ़कर रिल्स बनाना एक किशोर को महंगा पड़ गया। किशोर हाईवोल्टेज तार की चपेट में आकर घायल हो गया। बहरहाल यह हादसा रिल्स बनाने का शौक पालने वाले किशोरों और युवाओं के लिए एक सबक है। सबक यह है कि वे रिल्स बनाने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में न डालें।

 

बिजली के करंट से झुलसे किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया
औरंगाबाद: अच्छा और बेहतर रिल्स बने, सोशल मीडिया पर चमके और जमकर हिट्स मिले, इसके लिए सोशल मीडिया के ‘खिलाड़ी’ बेचैन रहते हैं। इस बेचैनी में वे जान को भी जोखिम में डालने से भी परहेज नहीं करते हैं। जान की परवाह किए बगैर अच्छा रिल्स बनाने के चक्कर में कई बार उनकी जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक हादसा मंगलवार की शाम औरंगाबाद के रफीगंज स्टेशन के पास हुआ, जब एक किशोर मालगाड़ी पर चढ़कर रिल्स बना रहा था।रफीगंज स्टेशन परिसर में ओवरब्रिज के पास लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर रिल्स बनाने के दौरान किशोर ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट के ओवरहेड वायर के संपर्क में आ गया। वायर के चपेट में आते ही किशोर को बिजली का जोरदार झटका लगा। वहीं पर किशोर बेहोश होकर गिर पड़ा। पास में मौजूद स्थानीय लोगों एवं रेल पुलिस बल(आरपीएफ) के जवानों ने हादसे को देखते ही किशोर को आनन-फानन में इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया।

12 साल की किशोर बना रहा था रील्स

घायल किशोर की पहचान चरकावा निचली डीह निवासी मो. मंसूर के 12 वर्षीय पुत्र मो. समीर के रूप में की गयी है। किशोर का रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि किशोर का पूरा शरीर जल चुका है। प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया है।

ओवरब्रिज के पास लूप लाइन में खड़ी थी मालगाड़ी

वहीं आरपीएफ के एक जवान ने बताया कि किशोर ओवरब्रिज के पास लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर रिल्स वीडियो बना रहा था। किशोर को ऐसा करने से मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। जबतक वह पास जाकर डांट फटकार लगाकर उसे मालगाड़ी से उतरने को मजबूर करता, उसके पहले ही वह रिल्स बनाने के चक्कर में 25 हजार वोल्ट के ओवरहेड बिजली के तार के चपेट में आकर घायल हो गया। उस वक्त किशोर के साथ में उसके दो दोस्त भी थे, जो हादसा होते ही मौके से भाग खड़े हुए।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News