PM Narendra Modi का भीलवाड़ा दौरा, Pilot फैक्टर से नाराज गुर्जरों पर BJP का देव नारायण कार्ड, पढ़ें पूरी खबर
40 विधानसभा सीटों पर गुर्जरों का विशेष प्रभाव
राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और करीब 40 सीटों पर गुर्जर मतदाताओं का विशेष प्रभाव है। भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी ना केवल राजस्थान बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बसने वाले लाखों गुर्जरों की आस्था का केन्द्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भीलवाड़ा दौरे के पीछे गुर्जरों को साधने का सियासी संदेश छिपा है। राजस्थान में गुर्जर समाज का एक बड़ा तबका कांग्रेस से नाराज चल रहा है क्योंकि कांग्रेस ने उनके समाज के नेता सचिन पायलट को दरकिनार कर रखा है। पायलट की वजह से गुर्जर समाज कांग्रेस से नाराज है।हालांकि गुर्जरों को साधे रखने के लिए राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही देवनारायण जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग मानते हुए अवकाश स्वीकृत किया था।
विशेष आरक्षण का प्रावधान 9वीं अनुसूचि में शामिल करने की मांग
राजस्थान का गुर्जर समाज पिछले लम्बे समय से विशेष आरक्षण के प्रावधान को संविधान की 9वीं अनुसूचि में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भीलवाड़ा दौरे के दौरान गुर्जर सहित अन्य घुमन्तु जातियों को दिए गए विशेष आरक्षण के प्रावधान को 9वीं अनुसूचि में शामिल करने की मांग फिर से उठी है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर का कहना है कि भाजपा सरकार के दौरान गुर्जर समाज ने आरक्षण आन्दोलन किया था जिसमें 72 से अधिक गुर्जरों की जान गई थी। अभी भी गुर्जरों को दिए गए 5 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को केन्द्र सरकार ने 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं किया है। कांग्रेस द्वारा बार बार मांग किए जाने के बावजूद केन्द्र की भाजपा सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है। जसवंत गुर्जर ने कहा कि बीजेपी को गुर्जर समाज को साधने की थोथी घोषणा करने के बजाय आरक्षण संबंधी मांग को पूरा करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 28 जनवरी को भीलवाड़ा दौरे पर आएंगें। वे सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से रवाना होंगे। भारतीय वायू सेना के विशेष विमान के जरिए वे सुबह साढे 10 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए उदयपुर से भीलवाड़ा के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर वे भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी पहुंचेंगे। इसके बाद वे भगवान देवनारायण की प्रतीमा के समक्ष पुष्प अर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे वे वापस भीलवाड़ा से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 1 बजकर 55 मिनट पर उदयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़
PM modi को फड़ चित्रकला से बताई जाएगी भगवान देवनारायण की जीवनी, देखें 15 चित्रकारों ने कैसे संजोया