Bihar Today Weather: हवा हूं..हवा, मैं बसंती हवा हूं, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 30-31 जनवरी से लौटेगी सर्दी

38
Bihar Today Weather: हवा हूं..हवा, मैं बसंती हवा हूं, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 30-31 जनवरी से लौटेगी सर्दी

Bihar Today Weather: हवा हूं..हवा, मैं बसंती हवा हूं, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 30-31 जनवरी से लौटेगी सर्दी


अभी सर्दी गई नहीं है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि अब तो बस सुबह-शाम की बात रह गई है। मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 30-31 जनवरी को एक बार फिर टेम्प्रेचर डाउन होगा। इसके बाद मौसम का मिजाज बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी एक राउंड और ठंड का आना बाकी है। मतलब अभी ठंड से मुक्ति नहीं मिली है।

 

फोटो (सौजन्य- सोशल मीडिया)
पटना: कभी बसंती बयार तो कभी शुष्क पछुआ हवा तो कभी तीखी धूप। माहौल पूरी तरह से बसंती हो रखा है। मौसम भी पल-पल बदलता दिख रहा है। सुबह से रात तक इसके कई रंग देखने को मिलते हैं। कुल मिलाकर दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिल जाती है। इसके बाद सूरज की किरणें तीखी होती चली जाती है। धूप बर्दास्त नहीं होती और छाया में ठंड का अहसास होता है। रात होते ही सर्दी पूरी रंगत में होती है। बिना स्वेटर-जैकेट के काम ही नहीं चलता है।

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

पटना समेत पूरे राज्य का मौसम ऐसा हो रखा है कि न तो गर्म कपड़े छोड़ पा रहे हैं और ना ही पूरी तरह पहन पा रहे हैं। ऐसा मौसम एक-दो दिन और रहेगा। इसके बाद एक बार फिर सर्दी लौट कर आएगी। अनुमान है कि 30-31 जनवरी को सर्दी अपने पुराने फॉर्म में होगी। इसके बाद धीरे-धीरे सर्दी खत्म हो जाएगी। दिन चढ़ने लगेगा। सूरज की तपिश बढ़ती चली जाएगी। फिलहाल सुबह में हल्का कुहासा रहने की वजह से ठंड महसूस हो रहा है। मगर दिन भर हालात पूरी तरह नॉर्मल रहता है।

30-31 जनववरी को बढ़ जाएगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी सर्दी का एक राउंड आना बाकी है। पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के बाद ठंडी हवाएं मैदानी भागों की ओर जब जाएंगी तो एक बार फिर सर्दी का अहसास होगा। 30-31 जनवरी से राज्य में सर्दी का अहसास बढ़ने का अनुमान है। माना जा रहा है कि अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मगर शीतलहर के आसार बनने की उम्मीद कम है। मगर इतना तो तय है कि अभी ठंड से मुक्ति मिलने वाली नहीं है।

पटना के न्यूनतम तापमान में गिरावट

पटना समेत नौ जिलों के न्यूनतम तापमान में मामूली कमी देखी गई। हालांकि 15 जिलों के तापमान में आंशिक इजाफा भी देखने को मिला। अब भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ऊपर है। माना जा रहा है कि बादलों के छाए रहने के कारण अभी न्यूनतम तापमान ऊपर है। दो-तीन दिनों में बादलों के छंटने पर तापमान में दो-तीन डिग्री तक कमी आएगी। ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News