फिल्म में एक साथ नजर आ सकते है बॉलीवुड के ये दो अभिनेता

160
फिल्म में एक साथ नजर आ सकते है बॉलीवुड के ये दो अभिनेता

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी जल्द ही एक साथ फिल्म में काम करते नजर आने वाले है. फिल्म निर्माता संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म में दोनो ही साथ नजर आएगें है.

यह भी पढे़ें : अमिताभ बच्चन का ऑफ‍िश‍ियल ट्विटर हैंडल हुआ हैक


गुप्ता ने एक बयान में कहा है कि , “जॉन के साथ ये मेरी तीसरी फिल्म है और इमरान के साथ यह मेरी पहली फिल्म होगी, साथ ही कहा कि इमरान के साथ काम को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. मैं हमेशा से ही उनके साथ काम करना चाहता था. और गैंगस्टर ड्रामा जो मेरे फिल्म निर्माण का आधार है उसे लेकर मैं लौट आया हूं और मैं कह सकता हूं कि घर वापसी करना अच्छा है.”


बता दें कि फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने जॉन के साथ ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘जिंदा’ जैसी फिल्मों में काम किया है. फिलहाल फिल्म से संबंधित जानकारियां अभी सामने नही आई है.गैंगस्टर आधारित इस फिल्म को गुप्ता की व्हाईट फेदर फिल्म्स और भूषण कुमार की टी सीरीज संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगी. हालांकि फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है.