मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन, भारत नें 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 215 रन

199

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत नें 2 विकेट के नुक़सान पर 215 रन बना दिए है। भारत नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

भारत नें की शानदार बल्लेबाजी

इस मैच में भारत की तरफ़ से सलामी बल्लेबाजी की शुरुआत हनुमान विहारी और मयंक अग्रवाल नें की है। हनुमान विहारी सस्ते में ही आउट हो गए उन्होंने 66 गेंदों में सिर्फ़ 8 रन ही बनाए। जबकि मयंक अग्रवाल नें शानदार 76 रनों की पारी खेली। मयंक अग्रवाल इस मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे है। दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली नें टीम को संभाला।

चेतेश्वर पुजारा शानदार 68 रन बनाकर खेल रहे है। जबकि कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

विकेट के लिए तरस गए ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज

दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेट के लिए तरस गए है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से केवल पैट कमिंस नें दो विकेट लिए। बाकी कोई भी ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज कोई भी विकेट नहीं ले पाया। मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन लायन और मिचेल मार्श को कोई सफ़लता नहीं मिल पाई है।