बुधवार को इन उपायों को करने से प्राप्त होती है गणेश भगवान की कृपा

754

नई दिल्ली: भगवान शिव व माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश जी की वंदना के साथ ही होती है। गणेश जी विघ्नहर्ता हैं इनके लिए एक श्लोक पढ़ा जाता है ‘विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश’ अर्थात सभी परेशानियों को दूर कर मंगल करने वाले देव श्री गणेश है। गणेश जी का प्रिय दिन बुधवार है। यदि बुधवार को नीचे लिखे कुछ उपाय किये जांय तो गणेश जी की कृपा से भाग्योदय हो सकता है।

बुधवार को गणेश कृपा पाने के उपाय

1- बुधवार के दिन शुद्ध होकर गणेश मंदिर जाये और गणेश को पांच दूर्वा चढ़ाये। दूर्वा गणेश को बहुत प्रिय है। दूर्वा चढाते समय यह मंत्र जरुर बोले :-

इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः

2- भगवान शनि और गणेश जी को शमी के पत्ते बहुत प्रिय है अत: बुधवार को गणेश जी को कुछ शमी के पत्ते भी अर्पित करे।

3- गणेश जी एकदंत है उन्हें नरम चीजे खाना अत्यंत पसंद है। इसी कारण गणेश जी को मोदक बहुत अच्छा लगता है। आप भी बुधवार को गणेश जी को मोदक का भोग लगाना न भूले।

On Wednesday these measures are achieved by the grace of Lord Ganesh 1 news4social -

4- गणेश जी सजने में सिंदूर पसंद करते है। गणपति को सिंदूर चढ़ाये। साथ ही यह मंत्र भी बोले :-

सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥ ओम गं गणपतये नमः

5- गणेश जी को घी भी अर्पित करे । घी रोगनाशक और पुष्टिवर्धक है। मान्यता है कि जो व्यक्ति गणेश जी को घी चढाते है उनकी बुद्धि बढ़ जाती है और वे ज्ञानवान बनते है।

6- गजानंद को अक्षत चढ़ाये, यह उपाय जीवन में शांति लाता है। परिवार से प्रेम की प्राप्ति करवाता है।