CUET: DU से बीकॉम करना सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स की पसंद, UG कोर्स में एडमिशन के लिए लगभग 9.50 लाख आवेदन h3>
नई दिल्लीः देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और कुछ स्टेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। साढ़े नौ लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। रजिस्ट्रेशन के आधार पर देखें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में जहां बीकॉम के दो कोर्सेज के लिए दो लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं, वहीं बीएचयू में बीएससी ऑनर्स मैथ्स ग्रुप और सोशल साइंसेज कोर्सेज स्टूडेंट्स की पहली पसंद हैं। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कर रही है और 15 जुलाई से 27 जुलाई के बीच एंट्रेस टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। सीयूईटी के लिए एक स्टूडेंट 9 सब्जेक्ट के लिए आवेदन कर सकता है। एक स्टूडेंट ने औसतन 5 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन किया है।
डीयू के बाद बीएचयू बना फेवरिट
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए सबसे ज्यादा 6,34,826 आवेदन हैं और यहां पर पहली पसंद बीकॉम कोर्सेज नजर आ रहे हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के लिए 4,12,428, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लिए 2,48,190, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए 1,32,856, हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 1,01,827, जेएनयू के लिए 61,981, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के लिए 61,514 आवेदन आए हैं।
गर्ल्स की संख्या 43.92%, 76 फीसदी ने चुना इंग्लिश माध्यम
सीयूईटी के लिए रजिस्टर कराने वालों में 4,17,626 गर्ल्स हैं जो कुल आवेदकों का 43.92 प्रतिशत है। 5,33,168 पुरूष आवेदक हैं। टेस्ट के लिए 76.29 प्रतिशत यानी 7,25,459 आवेदकों ने इंग्लिश माध्यम को चुना है। 2,10,488 आवेदकों (22.13 प्रतिशत) ने हिंदी माध्यम और 8,054 उम्मीदवारों ने बंगाली भाषा को चुना है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी
- बीकॉम 1,10,298
- बीकॉम ऑनर्स 1,10,077
- इंग्लिश ऑनर्स 1,06,680
- मैथ्स ऑनर्स 1,02,681
- पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 98,493
- बीए प्रोग्राम 81,383
- बीएससी ऑनर्स (कंप्यूटर साइंस) 82,573
- हिस्ट्री ऑनर्स 73,791
- फिजिक्स ऑनर्स 73,587
- इकनॉमिक्स ऑनर्स 66,313
- केमिस्ट्री ऑनर्स 65,335
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, काशी
- बीएससी ऑनर्स मैथ्स ग्रुप 96,665
- बीएससी ऑनर्स सोशल साइंसेज 84,849
- बीएससी ऑनर्स बायोमेडिकल ग्रुप 80,004
- बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर 77,942
- बीकॉम ऑनर्स 68,993
- बीए ऑनर्स आर्ट्स 66,277
- बीए एलएलबी ऑनर्स 44,335
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली
- बीए ऑनर्स इकनॉमिक्स 34,529
- हिस्ट्री ऑनर्स 36,277
- बीएससी बायोटेक्नॉलजी 39,123
- फिजिक्स ऑनर्स 36,656
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- बीए ऑनर्स चाइनीज 10,400
- फ्रेंच ऑनर्स 22,339
- जर्मन ऑनर्स 18,633
- जैपनीज ऑनर्स 14,804
- कोरियन 13,873
- बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटिड प्रोग्राम इन आयुर्वेद 21,233
डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- इको ऑनर्स 28,148
- इंग्लिश ऑनर्स 31,478
- हिस्ट्री ऑनर्स 28,387
- बीबीए 62,134
दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
डीयू के बाद बीएचयू बना फेवरिट
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए सबसे ज्यादा 6,34,826 आवेदन हैं और यहां पर पहली पसंद बीकॉम कोर्सेज नजर आ रहे हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के लिए 4,12,428, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लिए 2,48,190, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए 1,32,856, हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 1,01,827, जेएनयू के लिए 61,981, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के लिए 61,514 आवेदन आए हैं।
गर्ल्स की संख्या 43.92%, 76 फीसदी ने चुना इंग्लिश माध्यम
सीयूईटी के लिए रजिस्टर कराने वालों में 4,17,626 गर्ल्स हैं जो कुल आवेदकों का 43.92 प्रतिशत है। 5,33,168 पुरूष आवेदक हैं। टेस्ट के लिए 76.29 प्रतिशत यानी 7,25,459 आवेदकों ने इंग्लिश माध्यम को चुना है। 2,10,488 आवेदकों (22.13 प्रतिशत) ने हिंदी माध्यम और 8,054 उम्मीदवारों ने बंगाली भाषा को चुना है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी
- बीकॉम 1,10,298
- बीकॉम ऑनर्स 1,10,077
- इंग्लिश ऑनर्स 1,06,680
- मैथ्स ऑनर्स 1,02,681
- पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 98,493
- बीए प्रोग्राम 81,383
- बीएससी ऑनर्स (कंप्यूटर साइंस) 82,573
- हिस्ट्री ऑनर्स 73,791
- फिजिक्स ऑनर्स 73,587
- इकनॉमिक्स ऑनर्स 66,313
- केमिस्ट्री ऑनर्स 65,335
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, काशी
- बीएससी ऑनर्स मैथ्स ग्रुप 96,665
- बीएससी ऑनर्स सोशल साइंसेज 84,849
- बीएससी ऑनर्स बायोमेडिकल ग्रुप 80,004
- बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर 77,942
- बीकॉम ऑनर्स 68,993
- बीए ऑनर्स आर्ट्स 66,277
- बीए एलएलबी ऑनर्स 44,335
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली
- बीए ऑनर्स इकनॉमिक्स 34,529
- हिस्ट्री ऑनर्स 36,277
- बीएससी बायोटेक्नॉलजी 39,123
- फिजिक्स ऑनर्स 36,656
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- बीए ऑनर्स चाइनीज 10,400
- फ्रेंच ऑनर्स 22,339
- जर्मन ऑनर्स 18,633
- जैपनीज ऑनर्स 14,804
- कोरियन 13,873
- बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटिड प्रोग्राम इन आयुर्वेद 21,233
डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- इको ऑनर्स 28,148
- इंग्लिश ऑनर्स 31,478
- हिस्ट्री ऑनर्स 28,387
- बीबीए 62,134