चमकने की राह पर है बस्ती के इस क्रिकेटर का सितारा, लगेगी आईपीएल में बोली

1276

बस्ती (उप्र)। उप्र के बस्ती जनपद का एक लाल क्रिकेट की दुनिया में चमकने की तैयारी में है। बस्ती के इस लाल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए आईपीएल की तमाम टीमें कल बोली लगाएगी।

क्रिकेट की दुनिया मे राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले मंजीत सिंह चौधरी बस्ती जनपद के मंड़वानगर के निवासी हैं। मंजीत इस समय इंडियन रेलवे की ओर से रणजी ट्राफी खेल रहे हैं।

जबरदस्त प्रतिभा के धनी इस क्रिकेटर की बोली कल आईपीएल में लगेगी। अच्छी बोली के साथ किसी भी आईपीएल टीम में मंजीत के शामिल होने से बस्ती का न केवल मान बढ़ेगा बल्कि उन खिलाड़ियों को उस स्तर तक पहुंचने में आसानी होगी जहां तक पहुंचना किसी खिलाड़ी का सपना होता है।