इस मुख्यमंत्री की संपत्ति पांच सालों में तीन गुना बढ़ी

227

नेताओं की संपत्ति के बारे में आए दिन कुछ नए-नए खुलासे होते ही रहते है। इस बार एक नया खुलासा हुआ है छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में। भूपेश बघेल कांग्रेस के नेता है और अभी कुछ दिन पहले राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया है।

भूपेश बघेल की संपत्ति का हुआ खुलासा

भूपेश बघेल की संपत्ति में पिछले पांच सालों में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल 2018 में उनके पास कुल 8 करोड़ की संपत्ति थी। लेकिन अब यह बढ़कर 23 करोड़ के पार पहुचं चुकी है। जानकारी के मुताबिक, बघेल के पास कुल 230,526,171 की संपत्ति है। इनके पास 14,667,061 रुपये की चल संपत्ति और 215,859,110 रुपये की अचल संपत्ति है। उनका प्रमुख व्यवसाय क्रषि है।

जेल भी जा चुके है भूपेश बघेल

आपको बता दें की सीडी कांड की वजह से भूपेश बघेल जेल भी जा चुके है। भूपेश बघेल सीडी कांड के कारण विवादों में रहे चुके हैं सीडी में राज्य कैबिनेट मंत्री राजेश मुनात की आपत्तिजनक वीडियो थी जिस पर जमकर हंगामा हुआ था. इसी सीडी कांड में दोषी पाए जाने पर भूपेश बघेल को जेल भी जाना पड़ा था