पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया नें भारत के सामने जीत के लिए रखे 286 रनों का लक्ष्य रखा है। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया नें 243 रन बनाए। भारत की तरफ़ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नें शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।
भारत के सामने होगी जीतने की चुनौती
आपको बता दे की दूसरी पारी में 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहता है। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज अभी तक सिरीज में शानदार खेल नहीं दिखा पाया है। भारत को 286 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए शानदार बल्लेबाजी करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी है मजबूत
ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना आसान नहीं है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास ख़तरनाक गेंदबाज है, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खडी करेंगे। पर्थ की तेज विकेट पर गेंद पहले से ही उछाल ले रही है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।
आपको बता दें की चार टेस्ट मैचों की सिरीज में भारत 1-0 से आगे है। ऐसे में जीतने का दबाव ऑस्ट्रेलिया के ऊपर होगा।