योगी सरकार नें नेता तैयार करने के लिए इंस्टीट्यूट को दिए 300 करोड़

204

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें नेता तैयार करने के लिए एक इंसटीट्यूट को 300 करोड़ रुपए दिए है। योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य में नेता तैयार करने वाला इस्टीट्यूट खोल रहीं है। इन्हीं इंस्टीट्यूट में राजनेता, जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस इंस्टीट्यूट का निर्माण 24 एकड़ जमीन में गाजियाबाद में होगा। इस इंस्टीट्यूट में राजनीति की जानकारी दी जाएगी, सार्वजनिक आचरण के साथ अन्य पहलुओं की भी जानकारी दी जाएगी। हालांकि यह शहरी विकास विभाग के अधीन होगा, लेकिन राज्य सरकार इसे एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान से जोडने की तौयारी में है।

कांग्रेस को डर है की सरकारी खर्च से आरएसएस कैडर तैयार होंगे

वहीं दुसरी तरफ़ कांग्रेस को डर लग रहा है की राज्य सरकार सरकारी खर्च से आरएसएस के कैडर तैयार करेगी। कांग्रेस को लगता है की      संगठन द्वारा यह सिखाया जाएगा की कैसे भी कर के छात्रों को अपनी पकड़ में रखना है। कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी नें कहा की भाजपा सभी तरह का प्रयास कर रही है ताकि किसी भी तरह से छात्रों को अपनी पकड़ में लाया जाए। हमनें हाल ही संपन्न हुए इलाहाबाद छात्रसंघ चुनाव में इसकी एक बानगी भी देखी थी। भाजपा गाय के नाम से हिंसा करती है, प्यार करने वालों पर अत्याचार करती है, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का दमन करती है।