अब सलमान के बाद राजपाल यादव को भी हुई जेल की सज़ा, जानें क्यूँ?

350

बॉलीवुड के चर्चित कॉमेडियन और अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में उन्हें छह महीने की जेल की सज़ा सुनाई है। हालांकि,  सज़ा मिलने के कुछ देर बाद ही उन्हें ज़मानत भी मिल गयी। बता दें कि राजपाल यादव के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं, जिनमें हर एक मामले के हिसाब से उन्हें 1।60 करोड़ रुपए जुर्माने के रूप में चुकाने होंगे।

चेक बाउंस मामले में 15 अप्रैल को भी सुनवाई हुई थी। कड़कड़डूमा अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश अमित अरोड़ ने फिल्म बनाने के नाम पर पांच करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में उन्हें शुक्रवार को दोषी करार दिया था। सोमवार को भी इसी पर सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने उन्हें किसी प्रकार की भी राहत नहीं दी।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला साल 2010 का है। राजपाल यादव पर 5 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने का आरोप था। दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित कंपनी मुरली प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी और उनकी कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस से जुड़े सात अलग-अलग केस दर्ज कराए थे। इसके बाद कोर्ट ने उनको समन भेजा था। कई बार समन भेजे जाने के बाद भी राजपाल यादव कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए थे। इतना ही नहीं उनके वकील ने कोर्ट में गलत हलफनामा भी दिया। इस वजह से कोर्ट काफी नाराज़ हुआ था। उस वक़्त नाराज़ जज ने दोनों वकीलों को भी कोर्ट की अवमानना का नोटिस दिया था।

इसके बाद साल 2013 में फर्ज़ी दस्तावेज़ जमा करने की वजह से दिल्ली हाई कोर्ट ने राजपाल यादव को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उस वक्त उनको चार दिन तक तिहाड़ जेल की हवा खानी पड़ी थी।

जानकारी के मुताबिक साल 2012 में राजपाल यादव ने फिल्‍म ‘अता पता लापता’ बनाई थी। इसके लिए उन्होंने दिल्‍ली के इस बिज़नेसमैन से 5 करोड़ रुपये लिया था। फिल्‍म के रिलीज़ होने के बाद उन्हें घाटा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने बिज़नेसमैन को पैसा वापस नहीं किया।

जब काफी समय तक कोर्ट के बाहर मामला नही सुलझा तो बिज़नेसमैन ने कानूनी रास्ता अपनाने की ठानी। क़र्ज़ देने वाले व्यापारी ने राजपाल यादव, उनकी पत्‍नी और उनकी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बीते शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी और कंपनी को इस मामले में दोषी ठहराया था। कोर्ट ने आज राजपाल को 6 महीने जेल की सज़ा सुनाते उनकी पत्नी राधा पर भी 10 लाख रुपये प्रति केस जुर्माना लगाया है।

राजपाल बॉलीवुड फिल्मों में अपने कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते हैं। चुप-चुप के, हंगामा, फिर हेराफेरी, ढोल, मुझसे शादी करोगी, हेल्लो हम लल्लन बोल रहे हैं, भागम भाग, चल चला चल, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, भूल भुलैया और मैं मेरी पत्नी और वो सरीखी फिल्मों में शानदार रोल्स के लिए आज भी फैंस इन्हें याद करते हैं।