Family Man बनकर फिर मनोरंजन करेंगे Manoj Bajpayee, सामने आई रिलीज डेट
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने वेब सीरीज में कदम रखा तो कमाल कर दिया. फैमिली मैन ने पहले ही सबका दिल जीत लिया है और अब एक्टर फिर आ रहे हैं फैमिली मैन के दूसरे सीजन के साथ. जी हां, वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ (The Family Man 2) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है.
19 मई को आएगा ट्रेलर
इस सीरीज को यूं तो पहले रिलीज किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से देरी की गई और आखिरकार एक बार फिर फैमिली मैन बन कर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, दूसरा सीजन 4 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा
Our excitement level is 11/10 Yours?#TheFamilyManOnPrime
Summer is here, and so is #TheFamilyManOnPrime
Trailer out tomorrow
@SrikantTFM @PrimeVideoIN @rajndk @Samanthaprabhu2 @Priyamani6 @sharibhashmi #SumanKumar @Suparn @shreya_dhan13 @hinduja_sunny @DarshanKumaar pic.twitter.com/2on913hl9w— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 18, 2021
तांडव की वजह से बढ़ी रिलीज डेट
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज में से एक ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. पहले इसे 12 फरवरी को रिलीज किया जाना था लेकिन तांडव सीरीज की वजह से मचे बवाल के कारण ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था.
लोगों को था बेसब्री से इंतजार
अब अमेजन फैमिली मैन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बज बना रहा है. हाल ही में एक ट्वीट कर अमेजन प्राइम इंडिया (Amazon Prime India) ने लिखा कि हर कोई पूछा रहा है कि फैमिली मैन कहां है पर कोई नहीं पूछ रहा कि फैमिली मैन कैसा है.
everyone is asking where is family man, but no one is asking how is family man pic.twitter.com/Qrd3xGcVnd
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) May 17, 2021
सामंथा अक्किनेनी का बॉलीवुड डेब्यू
वहीं इस सीरीज के साथ साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) का पहला सीजन 20 सितम्बर, 2019 को स्ट्रीम किया गया था और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था.
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना के घट रहे मामलों पर बोले एक्सपर्ट्स- खतरा अभी टला नहीं, सरकार सख्ती में नहीं करे कोई कमी
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें