शम्भूनाथ रैगर: हत्यारे को अब अपनी हत्या का डर, हेट विडियो जारी किया

687

राजस्थान के अलवर में अफ़राज़ुल की हत्या का मुख्य आरोपी शंभुनाथ रैगर इस वक़्त जोधपुर की जेल में है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि जेल में रहकर भी वो एक आम ज़िंदगी जी रहा है और किसी भी दोष्भाव से मुक्त है. सोशल मीडिया के ज़रिये प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल एनडीटीवी के हाथों एक एक्सक्लूसिव वीडियो लगा है. इस विडियो में शंभुलाल रैगर नफ़रत फैलाने वाली बातें कर रहा है.

जेल में भी नफरत

इस वीडियो में शम्भूनाथ रैगर लोगों को अल्पसंख्यक समाज के ख़िलाफ़ भड़का रहा है. साथ ही वो ये भी कह रहा है कि उसने जो किया, उसका कोई उसे अफ़सोस नहीं है. वीडियो में शम्भू कह रहा है कि ये वीडियो जोधपुर की जेल से बना रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि आख़िर जेल में बंद हत्या के आरोपी को वीडियो बनाने के लिए जेल में मोबाइल फ़ोन कैसे मिला? इसे जेल की सुरक्षा में भारी चूक माना जा रहा है. जब इस वीडियो को लेकर राजस्थान के गृह मंत्री से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पूरा तथ्य सामने आने के बाद वो इस मामले को देखेंगे.

यहाँ देखिये एनडीटीवी द्वारा जारी किया फ्गया शम्भू नाथ का हेट वीडियो.

इस जुर्म की वजह से जेल में

आपको बता दें कि राजस्थान के राजसमंद इलाके में पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले 48 वर्षीय मुस्लिम मज़दूर मोहम्मद अफराजुल की ‘लव जेहाद’ का बदला लेने के नाम पर शम्भूनाथ रैगर ने नृशंस हत्या कर दी थी और शव को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया था. इस घटना का भी उसने वीडियो बना लिया था. वीडियो सामने के आने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस ने शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया था.

जांच में पता चला कि तीन बच्चों का पिता 33 वर्षीय रैगर, फोन पर नफरत वाले वीडियो देखता था और बेरोज़गार था. वह कई उग्र समूहों का हिस्सा रहा है. वह राजसमंद में एक संयुक्त परिवार में रहता है और उसके माता-पिता गुजरात में काम करते हैं. उसकी बड़ी बेटी 16 साल की है, जबकि उसकी सबसे कम उम्र की बेटी 13 साल की है, जिसे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. इससे पहले, वह संगमरमर का व्यवसाय करता था, जो चल नहीं पाया, इसलिए वह इस समय कुछ नहीं कर रहा था.