Ex Boyfriend हिमांश कोहली के नेहा कक्कड़ से माफी मांगने का Video Viral, सामने आया सच

714
Ex Boyfriend हिमांश कोहली के नेहा कक्कड़ से माफी मांगने का Video Viral, सामने आया सच

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हाल ही में राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. उनकी शादी हुए अभी ज्यादा दिन भी नहीं बीते की एक फेक वीडियो वायरल होने लगा. जानिए इस वीडियो का सच.

खास बातें

नई दिल्ली: एक्टर हिमांश कोहली (Himansh Kohli) का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से माफी मांगते दिख रहे हैं. सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी कर ली है. इधर हिमांश कोहली ने फेक वीडियो शेयर कर रहे लोगों के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा है.

neha himansh

हिमांश कोहली ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
हिमांश कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ‘मुझे हैरानी है कि आखिर कब सोशल मीडिया पर ऐसे षडयंत्रकारी कंटेंट पर बैन लगाया जाएगा. इन सब बकवास से फायदा किसको हो रहा है? और ज्यादा परेशान करने वाली बात ये है कि लोग इसे शेयर किए जा रहे हैं. कृपया जागिए और इस तरह की घृणा को फैलाना रोकिए और इस फेक पोस्ट को भी.

himansh kakkar

नेहा कक्कड ने रोहनप्रीत से की शादी
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का रिश्ता 2 साल पहले टूट गया था. नेहा कक्कड़ ने हाल ही में रोहनप्रीत से शादी कर ली है और आजकल दोनों दुबई में हनीमून पर हैं.

हिमांश ने ‘यारियां’ से की थी करियर की शुरुआत 
हिमांश कोहली के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका बॉलीवुड में डेब्यू 2014 में फिल्म ‘यारियां’ से हुआ था, जिसमें उनके साथ हीरोइन थीं रकु ल प्रीत सिंह. इसके बाद हिमांश ने कुछ और फिल्में भी की हैं, जैसे ‘स्वीटी वैड्स एनआरआई’ और ‘रांची डायरीज’.

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड परीक्षा की ‘कॉपी’ कैसे चेक होती है?