90 लाख रूपए के कृषि यंत्र खरीदी घोटाले की जांच में सतना के प्रभारी डीडीए की गर्दन फंसी | dda office news | Patrika News

30
90 लाख रूपए के कृषि यंत्र खरीदी घोटाले की जांच में सतना के प्रभारी डीडीए की गर्दन फंसी | dda office news | Patrika News


90 लाख रूपए के कृषि यंत्र खरीदी घोटाले की जांच में सतना के प्रभारी डीडीए की गर्दन फंसी | dda office news | Patrika News

सतनाPublished: Dec 27, 2022 01:54:11 am

किसानों ने मांगे थे फसल उड़ाने के पंखे, डीडीए थमा दिए लोहे के हल

किसानों ने मांगे थे फसल उड़ाने के पंखे

किसानों ने मांगे थे फसल उड़ाने के पंखे

सतना। आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के अनुसूचित जाति के कृषको को 10 हजार रूपए तक के कृषि यंत्र किट वितरण में हुई गड़बड़ी के लिए कराई गई विभागीय जांच में तत्कालीन प्रभारी डीडीए केसी अहिरवार दोषी पाए गए हैं। जांच टीम ने जो प्रतिवेदन तैयार किया है उसके अनुसार किसानों ने फसल उड़ाने के लिए लोहे के पंखे केलिए आफ लाइन आवेदन किया था। जबकी डीडीए ने किसानों के आवेदन के विपरीत लोहे के हल खरीदी के आर्डर किए थे। कृषि विभाग में कृषि यंत्र खरीदी में हुई अनियमिता को पत्रिका ने कंपनी को राशि आवंटन से पहले ही उजागर कर दिया था। इसलिए कृषि विभाग में 90 लाख रूपए की वित्तीय अनियमितता होने से बच गई।



Source link