500 किलो फूल का माला, दो बुलडोजर…. बग्घी से आए एमपी के गृह मंत्री को जेसीबी पर चढ़ाकर ग्रामीणों ने किया स्वागत

11
500 किलो फूल का माला, दो बुलडोजर…. बग्घी से आए एमपी के गृह मंत्री को जेसीबी पर चढ़ाकर ग्रामीणों ने किया स्वागत


500 किलो फूल का माला, दो बुलडोजर…. बग्घी से आए एमपी के गृह मंत्री को जेसीबी पर चढ़ाकर ग्रामीणों ने किया स्वागत

दतिया विधानसभा से विधायक नरोत्तम मिश्रा इन दिनों अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं। चुनावी साल में ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में उनका स्वागत किया है। इसके बाद वह गदगद हो गए हैं। गांव पहुंचे गृह मंत्री को ग्रामीणों ने 500 किलो फूल का माला पहनाया है। इसके लिए बुलडोजर का सहारा लिया गया है। साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को माला पहनने के लिए जेसीबी पर चढ़ना पड़ा है। इस स्वागत से नरोत्तम मिश्रा भी गदगद नजर आए हैं।

विकास यात्रा पर नरोत्तम मिश्रा

दरअसल, एमपी में चुनाव आते ही बीजेपी के विधायक और मंत्री क्षेत्र में सक्रिय हैं। कामों के बारे में लोगों को बताने के लिए बीजेपी प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी अपने क्षेत्र में विकास यात्रा पर हैं। इस दौरान वह महेवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कई सौगातें दी हैं।

बुलडोजर से लेकर आए 500 किलो का माला

-500-

दतिया जिले से महेवा गांव में एमपी के गृह मंत्री के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई थी। गांव में जगह-जगह पर तोरण द्वार बने थे। इसके साथ दो बुलडोजर से बड़ा माला लाया गया था। फूलों का यह हार इंसान के लिए उठाना मुश्किल था। इस का वजन 500 किलो है

दूल्हे राजा की तरह एंट्री

दूल्हे राजा की तरह एंट्री

इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर नरोत्तम मिश्रा की एंट्री दूल्हे राजा की तरह हुई है। गांव में प्रवेश करने के बाद उनके लिए बग्घी की व्यवस्था की गई थी। वह बग्घी पर सवार होकर कार्यक्रम वाली जगह पर पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं की भीड़ थी।

जेसीबी पर चढ़कर पहने माला

जेसीबी पर चढ़कर पहने माला

वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जब गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों की व्यवस्था देखकर हैरान थे। माला पहनाने के लिए उन्हें जेसीबी पर चढ़ाया गया है। उन्होंने जेसीबी पर खड़े होकर ग्रामीणों का माला स्वीकार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि महेवा की प्रिय जनता और बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ताओं से मिले इस समर्थन और स्नेह के आगे नतमस्तक हूं।

महेवा गांव को दी कई सौगत

महेवा गांव को दी कई सौगत

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महेवा गांव को कई सौगात दी है। दो लाख रुपए की लागत से बने नवीन शांति धाम का लोकार्पण किया। साथ ही आंगनबाड़ी भवन की एक लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनने वाली बाउंड्री वॉल का भी भूमिपूजन किया।



Source link