5 दिन में धंसा 15 हजार करोड़ से बना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, पीएम ने किया था उद्घाटन | digvijay singh tweet on broken bundelkhand expressway | Patrika News

133
5 दिन में धंसा 15 हजार करोड़ से बना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, पीएम ने किया था उद्घाटन | digvijay singh tweet on broken bundelkhand expressway | Patrika News

5 दिन में धंसा 15 हजार करोड़ से बना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, पीएम ने किया था उद्घाटन | digvijay singh tweet on broken bundelkhand expressway | Patrika News

दिग्विजय ने ट्वीट कर साधा निशाना
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के पांच दिन बाद ही बारिश के कारण धंस जाने के कारण दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया। दिग्विजय ने अपने ट्वीट में लिखा गड़करी जी यह आपको बदनाम करने की साज़िश तो नहीं है? जो भी ठेकेदार है व अधिकारी गण जिनके नियंत्रण में यह घटिया निर्माण हुआ है उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई अवश्य करें।

बीजेपी सांसद ने भी उठाए सवाल
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है। वरुण गांधी ने चिरिया सलेमपुर नामक जगह पर सड़क के धंसने का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा- ’15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं. इस प्रोजेक्ट के मुखिया, सम्बंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।’

15 हजार करोड़ की लागत से बना है बुंदलेखंड एक्सप्रेस वे
बता दें कि जालौन में पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था। लोकार्पण के पहले कहा जा रहा था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे मजबूती की मिसाल बनेगा, लेकिन जरा सी बारिश ने मजबूती के दावे की पोल खोल कर रख दी। अफसरों ने एक्सप्रेस-वे को पूरी गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में पूरा करने का दावा किया था। लेकिन बुधवार 20 जुलाई, 2022 को जब बारिश के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया गया तो उनके दावे की हवा निकल गई और जालौन के छिरिया सलेमपुर से निकलते ही एक्सप्रेस-वे के 195 किलोमीटर पर सड़क धंसी मिली।

यह भी पढ़ें

दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा, 2023 के चुनाव में 230 में 150 सीटें जीतेगी कांग्रेस



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News