45000 कोविड केस प्रतिदिन के हिसाब से कर रहे हैं तैयारी: CM

137

45000 कोविड केस प्रतिदिन के हिसाब से कर रहे हैं तैयारी: CM

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली सरकार के एक्शन प्लान और रोडमैप पर एलजी से चर्चा की। केजरीवाल ने पीएसए ऑक्सिजन प्लांट, क्रायोजेनिक बॉटलिंग प्लांट, एलएमओ स्टोरेज प्लांट, अस्पतालों में ऑक्सिजन और बेड प्रबंधन, दवाओं की व्यवस्था और वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार संभावित तीसरी लहर में अधिकतम 45 हजार केस प्रतिदिन आने की संभावना के आधार पर भी तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर की जा रही तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपराज्यपाल के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के एक्शन प्लान और रोडमैप पर एलजी से विस्तार से चर्चा की। बैठक में दिल्ली सरकार की स्टेट लेवल टास्क फोर्स, स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या में इजाफा करने और बच्चों के इलाज के लिए बाल चिकित्सा टास्क फोर्स पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। साथ ही, सीएम ने पीएसए ऑक्सिजन प्लांट, क्रायोजेनिक बॉटलिंग प्लांट, एमएलओ स्टोरेज प्लांट, अस्पतालों में ऑक्सिजन और बेड प्रबंधन, दवाओं की व्यवस्था और वैक्सीनेशन को लेकर एलजी को जानकारी दी। सीएम ने एलजी को बताया कि दिल्ली सरकार संभावित तीसरी लहर के दौरान कम से कम 37 हजार और अधिकतम 45 हजार केस प्रति दिन आने की संभावना के आधार पर अपनी तैयारी कर रही है।

Covid News Update: शहरी दिल्ली के करीब 75% लोगों में पाई गई एंटीबॉडी
बैठक में एक प्रजेंटेशन के जरिए दिल्ली सरकार की तैयारियों का पूरा खाका एलजी के समक्ष पेश किया गया। मुख्यमंत्री ने एलजी के साथ मुख्य रूप से स्टेट लेवल टास्क फोर्स, स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या में इजाफा करने और बच्चों के इलाज के लिए बाल चिकित्सा टास्क फोर्स के संबंध में चर्चा की। उन्होंने दिल्ली के कई इलाकों में स्थापित हो चुके और आने वाले कुछ दिनों में स्थापित होने जाने वाले पीएसए ऑक्सिजन प्लांट के साथ क्रायोजेनिक बॉटलिंग प्लांट, एमएलओ स्टोरेज प्लांट की उपराज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी।

सीएम ने एलजी को बताया कि संभावित तीसरी लहर की सबसे खराब स्थिति और सामान्य स्थिति के अधार पर बेड प्रबंधन समेत तैयारियां की जा रही हैं। विशेषज्ञों का आकलन है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो दिल्ली में समान्य स्थिति के दौरान करीब 37 हजार केस प्रतिदिन आ सकते हैं, जबकि इसका प्रकोप बहुत ज्यादा होता है, तो करीब 45 हजार केस प्रतिदिन आ सकते हैं। इसी हिसाब से दिल्ली सरकार बेड वगैरह के प्रबंधन की तैयारी सामान्य और सबसे खराब स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर रही है। अगर कोरोना की संभावित तीसरी लहर आती है और दिल्ली में स्थिति काफी खराब होती है, तो उस दौरान कितने ऑक्सिजन बेड और आइसीयू बेड की जरूरत पड़ेगी, उसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और इसे मजबूत करने के लिए कमेटी बनाई है, जो काम कर रही है।

navbharat times -Delhi Corona : इतनी मौतों के बाद भी कोविड प्रॉटोकॉल नहीं मान रहे लोग, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- लापरवाहों को सिखाएं सबक
सीएम ने एलजी को बताया कि हम संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर अपनी तैयारी युद्धस्तर पर कर रहे हैं और इसको लेकर अलर्ट हैं। केंद्र सरकार द्वारा जैसे ही कोरोना के नए स्ट्रेन के आने की जानकारी हमें दी जाएगी, उसी दौरान हम अपने एक्शन प्लान को सक्रिय कर देंगे।

कई इलाकों में लग रहे हैं ऑक्सिजन प्लांट

दिल्ली सरकार का कहना है कि सरकार दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पीएसए ऑक्सिजन प्लांट लगा रही है। दिल्ली में अभी तक 64.69 मीट्रिक टन क्षमता के 64 पीएसए प्लांट और 29.77 मीट्रिक टन क्षमता के 32 पीएसए प्लांट चालू किए जा चुके हैं। 5.7 मीट्रिक टन क्षमता के 7 और पीएसए प्लांट 30 जून तक चालू हो जाएंगे। इसी तरह, 18.8 मीट्रिक टन क्षमता के 15 पीएसए प्लांट 31 जुलाई तक और 10.42 मीट्रिक टन क्षमता के 10 पीएसए प्लांट 30 सितंबर तक चालू हो जाएंगे। साथ ही, 12 मीट्रिक टन क्षमता के दो क्रायोजेनिक बॉटलिंग प्लांट 31 जुलाई तक स्थापित और चालू कर दिए जाएंगे।

navbharat times -Delhi Markets Open: बाजार खुलते ही लौटा अतिक्रमण, फुटपाथों पर सजने लगीं रेहड़ी-पटरियां भी
दो एलएमओ स्टोरेज टैंक को 30 जून तक
दिल्ली सरकार अस्पतालों को ऑक्सिजन की कमी न पड़े, इसके लिए ऑक्सिजन के स्टोरेज को लेकर भी काफी गंभीर है। सरकार ने 171 मीट्रिक टन क्षमता के तीन एलएमओ स्टोरेज टैंक स्थापित कर दिया है, जबकि 100 मीट्रिक टन क्षमता के दो एलएमओ स्टोरेज टैंक को 30 जून तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार के 100 या इससे अधिक बेड वाले अस्पतालों में ऑक्सिजन आपूर्ति के बुनियादी ढांचे का आकलन करने और बेड विस्तार योजना में किए गए प्रावधानों की पर्याप्तता की जांच करने और आगे का सुझाव देने के लिए एक समिति भी बनाई है। सरकार ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने और इसके प्रबंधन के लिए स्टेट लेवल एक्सपर्ट कमिटी भी बनाई है। साथ ही थर्ड वेव एक्शन प्लान बनाया गया है और बाल चिकित्सा टास्क फोर्स बनाया गया है।

**EDS: TWITTER IMAGE POSTED BY @ArvindKejriwal ON SUNDAY, JUNE 13, 2021** New De...

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link