राहत: भारत में एक दिन में 3.5 लाख लोग हुए कोरोना से ठीक, देखें नए केस और मौतों का आंकड़ा

194
राहत: भारत में एक दिन में 3.5 लाख लोग हुए कोरोना से ठीक, देखें नए केस और मौतों का आंकड़ा

राहत: भारत में एक दिन में 3.5 लाख लोग हुए कोरोना से ठीक, देखें नए केस और मौतों का आंकड़ा

भारत में कोरोना वायरस के रोजाना नए मामले अब भी तीन लाख के बेंचमार्क से नीचे हैं, मगर मौत के आंकड़े अब भी चार हजार से ऊपर हैं। बीते कुछ दिनों से कोरोना केस में भले ही बड़ी उछाल नहीं देखने को मिल रही हों, मगर मौत के आंकड़े अब भी टेंशन देने वाले हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के 2 लाख 54 हजार 395 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें एक बार फिर से 4 हजार पार ही हैं। देशभर में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की वजह से 4143 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

लेटेस्ट आंकड़ों क मुताबिक, शनिवार को एक दिन में करीब 2 लाख 54 हजार नए केस सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 26285069 पार कर गई है। हालांकि, इनमें एक्टिव केसों की संख्या 2920021 है। वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस से करीब 295508 लोगों की जान चली गई है। भारत में कोरोना की सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है, जहां 86 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

राहत की बात है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के जितने नए मरीज मिले हैं, उससे कहीं अधिक लोग ठीक हुए हैं। देश में एक दिन में जहां 2 लाख 54 हजार नए मरीज मिले हैं, वहीं इसी दौरान 352944 लोगों ने कोरोना को हराया है। शुक्रवार की तुलना में आज कोरोना वायरस के नए केस करीब पांच हजार अधिक मिले हैं। शुक्रवार को करीब 2 लाख 59 हजार 591 नए केस मिले थे। हालांकि, शनिवार को मौत के आंकड़ों में गिरावट आई है।

एक दिन में सर्वाधिक 20.61 लाख कोरोना जांच
देश में 24 घंटों की अवधि में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 20.61 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में सर्वाधिक जांच है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 20 मई तक देश में 32,44,17,870 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की गई, जिनमें 20,61,683 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को किया गया।

साढ़े 76 फीसदी से अधिक नए मामले 10 राज्यों में:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में संक्रमण के सामने आए 2,59,551 नए मामलों में से 76.66 प्रतिशत मामले 10 राज्यों-तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और असम से आये हैं। सर्वाधिक मामले तमिलनाडु में सामने आए, जिनकी संख्या 35,579 रही। इसके बाद केरल में 30,491 मामले सामने आए।

मई में किस तरह कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव हुआ है, इन आंकड़ों से समझिए।
21 मई 2021: 254,395 नए केस और  4,143 मौतें
20 मई 2021: 259,269 नए केस और  4200 मौतें
19 मई 2021: 276,261 नए केस और  3,880 मौतें
18 मई 2021: 267,174 नए केस और  4,525 मौतें
17 मई 2021: 263,045 नए केस और  4,340 मौतें
16 मई 2021: 281,860 नए केस और  4,092 मौतें
15 मई 2021: 310,822 नए केस और  4,090 मौतें
14 मई 2021: 326,123 नए केस और 3,879 मौतें
13 मई 2021: 343,288 नए केस और 3,999 मौतें
12 मई 2021: 362,406 नए केस और 4,126 मौतें
11 मई 2021: 348,529 नए केस और 4,200 मौतें
10 मई 2021: 329,517 नए केस और 3,879 मौतें
9 मई 2021: 366,499 नए केस और 3,748 मौतें
8 मई 2021: 409,300 नए केस और 4,133 मौतें
7 मई 2021: 401,326 नए केस और 4,194 मौतें
6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें

यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link