25 हजार सिक्के लेकर नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते-गिनते अफसरों का हुआ ये हाल, VIDEO | Loksabha Candidate arrive to file election 2024 nomination with 25 thousand coins commission officers surprice see video | News 4 Social

7
25 हजार सिक्के लेकर नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते-गिनते अफसरों का हुआ ये हाल, VIDEO | Loksabha Candidate arrive to file election 2024 nomination with 25 thousand coins commission officers surprice see video | News 4 Social

25 हजार सिक्के लेकर नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते-गिनते अफसरों का हुआ ये हाल, VIDEO | Loksabha Candidate arrive to file election 2024 nomination with 25 thousand coins commission officers surprice see video | News 4 Social

नामांकन के लिए लाई गई सिक्कों से भरी पोटली देखकर निर्वाचन के अधिकारी-कर्मचारी हैरान रह गए। इसके बाद नामांकन से पहले शुल्क की रकम गिनने के लिए कई कर्मचारियों को लगाया गया। सिक्कों की पोटली लेकर पहुंचे प्रत्याशी की पहचान विनय चक्रवर्ती के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- रामायण पढ़कर अपराधी का बदला ऐसा जीवन, शरीर से चमड़ी निकालकर अपनी मां के लिए बनवाई चप्पलें

पोटली में सिक्के भरकर लाया था उम्मीदवार

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में चुनावी रण में उतरने वाले उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म भरने शुरु भी कर दिए हैं। ऐसे में बुधवार को विनय चक्रवर्ती नाम के एक निर्दलीय प्रत्याशी पीले रंग की पोटली कंदे पर लेकर जबलपुर निर्वाचन कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने नामांकन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना चाहा। लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने ऑनलाइन पैसा लेने से इनकार कर दिया। इसपर विनय सिक्कों से भरीपोटली लेकर आए और उसे अधिकारियों की टेबल पर रख दिया। अधिकारियों ने जब उस पोटली पर सवाल किया तो उम्मीदवार ने बताया कि पोटली में नामांकन का शुल्क 25 हजार के सिक्के हैं। कई कर्मचारी पैसे गिनने लगे जिसके बाद उम्मीदवार को नामांकन फॉर्म दिया गया।

नामांकन फॉर्म लेने वाला पहला प्रत्याशी बना विनय

आपको बता दें कि बुधवार से ही लोकसभा चुनाव की नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरु हुई है। ऐसे में प्रदेशभर में लगभग 3 नामांकन ही भरे गए हैं। इनमें से एक जबलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती भी हैं। खास बात ये है कि विनय पहले दिन नामांकन करके जबलपुर सीट से प्रत्याशी बने हैं। वह बुधवार को अपने साथियों के साथ निर्वाचन कार्यालय करीब 10 हजार रुपए कैश लेकर पहुंचे थे। वो अधिकारियों को बचे हुए पैसे ऑनलाइन लेने को कह रहे थे। लेकिन अधिकारियों ने डिजिटल पेमेंट लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह सिक्के वाली पोटली अधिकारियों को दिए जिसमें 25 हजार रुपए थे।

यह भी पढ़ें- सड़क पर पलटा शराब से भरा वाहन, घायलों को तो किसी ने देखा नहीं शराब लूटने की मची होड़

दो बार गिने गए पैसे

जानकारी के मुताबिक, करीब आधे घंटे तक कर्मचारी सिक्के गिनते रहे जिसके बाद उन्होंने बताया कि इसमें 350 रुपए कम हैं। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी और उनके साथियों ने दोबारा पैसे गिने। पैसे पूरे होने पर अधिकारियों ने उन्हें नामांकन फॉर्म दिया।

कौन हैं विनय चक्रवर्ती

जबलपुर के यादव कालोनी में रहने वाले 35 वर्षीय विनय चक्रवर्ती पेशे से बिल्डर हैं। वो आगामी चुनाव में निर्दलीय उतरे हैं। चुनाव को लेकर उनका कहना है कि बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों जैसा पैसा तो उनके पास नहीं, लेकिन साथियों ने जो पैसे इकट्ठा करके दिया है, उसके ही दम पर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि सालों से देश में भाजपा-कांग्रेस की सरकार राज कर रही है पर विकास अभी भी अछूता है, लिहाजा हर गरीब तक मदद पहुंचे इस उद्देश्य को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी की है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News