200 रूपये के नोट की छपाई हो गई शुरू ।

18756

नोटबंदी से लेकर अब तक मुद्रण को लेकर कई सवाल उठे, चर्चाएं हुई कि नोटबंदी के बाद आने वाले नए नोट कौन-कौन से होंगे और कैसे होंगे। हालांकि 2000 रूपये के नोट के बाजार में आने से मुश्किलें हल तो हुई मगर कुछ परेशानिया भी बढ़ी, और सबसे बड़ी परेशानी जो लोगो को हुई 2000 रूपये के नोट के बदले खुले नोटों की। अब तो भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रूपये के नोटों का मुद्रण भी रोक दिया है।

जिसके असर के चलते 2,000 रुपए के नोटों की किल्‍लत को लेकर सरकार के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने बताया है कि बजार में अब बहुत जल्द 200 रूपये का नोट आने वाला है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के नए नोटों की छपाई शुरू कर दी है। साथ ही इसे लॉन्‍च करने की तिथि भी तय हो गई है, हालांकि इस तिथि का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, बड़े पैमाने पर 200 रुपए के नोट की छपाई शुरू हो गई है। सरकार की इन नोटों की छपाई के पीछे यही कोशिश है कि इसे पेश करने के बाद बाजार में नोटों की कमी न हो। अभी की बात करे तो बाजार में 1 रुपए के अलावा, 10, 20, 50, 100, 500 और 2,000 रुपए के नोट चलन में हैं और 500 और 2,000 के बीच काफी बड़ा अंतर होने के कारण से बार-बार यह मांग की जा रही है कि 200 रुपए का नोट जारी किया जाए।

सूत्रों के मुताबिक, 200 रुपए का नोट बाजार में अभी उपलब्ध नोटों के आकार का ही होगा इसकी वजह से देश भर में सवा दो लाख से ज्यादा एटीएम में बदलाव नहीं करना होगा। उल्‍लेखनीय है कि 500 और 2,000 रुपए के नए नोट लाने के समय सभी एटीएम की चरणबद्ध तरीके से बदलाव किये गए है, जिससे लोगो को कुछ समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा था।