CANNES की महारानी ऐश्वर्या का 17वां cannes अपियरेंस , रेड कारपेट पर फिर बिखेरे जलवे

221

फ्रांस में हो रहे cannes 2018 फिल्म्स फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है , जहाँ एक तरफ दीपिका पादुकोण ने अपने रेड कारपेट लुक्स से हर इंटरनेशनल मैगज़ीन के बेस्ट ड्रेस लिस्ट में अपनी जगह बनाई और इंटरनेशनल मीडिया से खूब वाहवाही बटोरी l वहीँ दूसरी तरफ कंगना रनौत , हुमा खुरैशी और मल्लिका शेहरावत ने भी रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाया l

ऐश का था सबको बेसब्री से इंतज़ार
ऐश्वर्या राय बच्चन को cannes की महारानी कहा जाता है , आपको बता दें कि ऐश पिछले 17 सालों से cannes के रेड कारपेट पर वॉक कर रही है l और हर साल विश्व भर के लोग उनका बेसब्री से इंतज़ार करते है l जहाँ पिछली बार अपने सिन्ड्रेला लुक से उन्होंने खूब तारीफे बटोरी थी , तो वहीँ इस बार वह रेड कारपेट पर तितली बन कर जलवे बिखेरती नज़र आयीं l

तीन मीटर लम्बी ड्रेस में रेड कारपेट पर आयीं नज़र
71वें cannes फिल्म फेस्टिवल में , अपने पहले रेड कारपेट लुक के लिए ऐश ने डिजाइनर Michael Cinco की बटरफ्लाई गाउन को चुना l आपको बता दें कि यह गाउन तकरीबन तीन मीटर लम्बा था , जिसे तैयार करने में लगभग 3000 घंटे लगे थे l इस ड्रेस पर रेशम के धागों से कढ़ाई की गई है। इसके अलावा इस पर स्वरवोस्की क्रिस्टल्स का भी इस्तेमाल किया गया है। जामुनी रंग के अपने इस बटरफ्लाई गाउन में ऐश्वर्या बला की खूबसूरत लग रहीं थी l

दूसरा दिन भी किया अपने नाम
बटरफ्लाई गाउन में जादू चलाने के बाद , अपने दूसरे दिन वह ऑफ शोल्डर रामी काडी गाउन में नजर आईंl इसके साथ उन्होंने बालों में टॉप बन बनाया और सिंपल इयररिंग के साथ अपने लुक को कम्पलीट कियाl उनके इस लुक से ही लोग काफी प्रभावित हुए और हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने साबित कर दिया कि वह कान की क्वीन क्यों हैंl