100वें टेस्ट से पहले कोहली का अपनी पत्नी अनुष्का के लिए प्यारा सा मेसेज, बोले- मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उनके जैसी पत्नी मिली

179


100वें टेस्ट से पहले कोहली का अपनी पत्नी अनुष्का के लिए प्यारा सा मेसेज, बोले- मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उनके जैसी पत्नी मिली

मोहाली: भारत के लिए पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरने पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह सौ टेस्ट (Virat Kohli 100th Test) खेलेंगे और अपने करियर के इस ऐतिहासिक मैच की तैयारी में जुटे पूर्व कप्तान ने कहा कि उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि कुछ भी संभव (Virat Kohli Career) है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना सब कुछ इस खेल को दिया और अभी भी हर मैच से पहले उन्हें बेचैनी होती है। श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka Test Series) शुक्रवार से शुरू होने वाला टेस्ट कोहली के करियर का सौवां (100th Test Virat) टेस्ट होगा।

कोहली (Kohli) ने अपने जीवन में बड़ा प्रभाव छोड़ने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli Thanked Anushka Sharma) को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उसके जैसी पत्नी मुझे मिली । वह मेरी शक्ति का स्रोत रही हैं। उनके मेरे जीवन में आने के बाद से मैं बेहतर होता गया और वह भी। हमने एक दूसरे को निखारने में मदद की।’

IND vs SL- कभी नहीं सोचा था कि 100 टेस्ट मैच खेलूंगा: विराट कोहली
कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू (Virat Kohli Debut) किया था जिसमें उन्होंने चार और 15 रन बनाए थे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने इसके बाद रनों का अंबार लगाने में कोताही नहीं बरती और अभी तक उनके नाम पर सबसे लंबे प्रारूप में 50.39 की औसत से 7962 रन दर्ज हैं।

कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘जीवन के बारे में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता । आप कभी सोच भी नहीं सकते कि भविष्य में कितने अद्भुत पल आपके जीवन में आने हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आपको नहीं पता होता कि भविष्य में क्या होना है। इसलिए अच्छा यह है कि घबराना नहीं है और उसे लेकर हतोत्साहित नहीं होना है। मेरा पूरा जीवन और कैरियर इस बात का उदाहरण है कि कुछ भी हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह लंबा सफर रहा है। इन 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेली।’
navbharat times -Virat Kohli 100th Test: सचिन, गांगुली, द्रविड़ समेत पूर्व दिग्गजों ने 100वें टेस्ट से पहले विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, ‘बहुत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो रही है। मैं भाग्यशाली हूं जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा हूं।’ इस मैच में स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है और कोहली ने कहा कि यह खास है। उन्होंने कहा,‘मैने सुना है कि दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिली है। यह खास सुबह होगी। मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन बेचैनी होगी। भारत के लिए आखिरी मैच खेलने तक यह बेचैनी रहेगी। जब यह बेचैनी नहीं रहेगी तब समझना कि आपका समय हो चुका है।’

कोहली से पहले भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा शामिल हैं।

कोहली ने कहा, ‘ईश्वर की बड़ी कृपा रही है। मैंने अपनी फिटनेस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। यह मेरे लिये, मेरे परिवार के लिये, मेरे कोच के लिए बड़ा क्षण है, जो मेरे इस मुकाम तक पहुंचने से बहुत खुश हैं।’

navbharat times -Virat Kohli 100th Test: मौका और दस्तूर भी है… क्या विराट कोहली 71वीं पारी में जड़ेंगे 71वां शतक या ‘100’ के फेर में फंसेंगे!
उन्होंने कहा, ‘मैने टेस्ट में यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है । मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था और हमेशा चाहता था कि खेल का यह पारंपरिक और विशुद्ध रूवरूप जीवित रहे।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप अपने माहौल में कुछ भी प्रभाव छोड़ पाते हैं तो यह गर्व की बात है । मैं बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि ऐसा मौका लोगों को कम ही मिलता है और मुझे मिला है । मैने इस प्रारूप को अपना सब कुछ दिया है । मैने अपनी पूरी क्षमता से जिम्मेदारी निभाई।’

kohli-4

कोहली जब टेस्ट कप्तान बने तब भारत आईसीसी रैंकिंग में सातवें स्थान पर था और उनके कप्तानी छोड़ने के समय लगातार पांच साल नंबर वन टेस्ट टीम रहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छी तरह से याद है जब मैने टेस्ट कप्तानी संभाली थी । मेरा टीम के लिये एक नजरिया था और हम पांच साल लगातार नंबर एक रहे। मुझे इस पर गर्व है।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2012 में अपने पहले टेस्ट शतक को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा पहला टेस्ट शतक मुझे आज भी याद है। वह हमेशा मेरे लिए खास रहेगा और ऑस्ट्रेलिया में बनने के कारण और भी खास है।’

अपने करियर की खास यादों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘2015 से 2020 के बीच जिस तरह की क्रिकेट हमने खेली, वह अपने आप में खास है । हम कुछ कठिन मैच हारे और कुछ में शानदार वापसी की। मुझे इस पूरे दौर पर गर्व है।’

anushka-sharma-virat

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (फाइल फोटो)



Source link