हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट का वर्ग शुरू

142

हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट का वर्ग शुरू

दरभंगा। सीएम कॉलेज में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत संचालित हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट कोर्स 2021-22 में नामांकित 40 छात्रों का वर्गारंभ समारोह कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को हुआ। पूर्व प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. फुलो पासवान ने किया। अतिथियों का स्वागत चीफ को-ऑर्डिनेटर डॉ. आरएन चौरसिया ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि मिथिलांचल विकास के दौर में तेजी से उभर रहा है। यहां के खानपान, सिक्की कला, मिथिला पेंटिंग व आम-लीची आदि देश-विदेश में प्रसिद्ध हो रहे हैं, जिसमें रोजी- रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने नव नामांकित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान विकास व उपभोक्तावादी युग में रोजी- रोजगार की दृष्टि से हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट कोर्स का अत्यधिक महत्व है। अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ झा ने कहा कि समय काफी कीमती होता है, जिसके एक-एक क्षण का सदुपयोग छात्र करें। पहले इन कोर्सों को करने के लिए उन्हें दूर प्रदेश या विदेश में जाना पड़ता था। परंतु आज वे यहां कैरियर ओरिएंटेड कोर्स कर अपनी कुशलता, ईमानदारी व मेहनत से धन कमाने के साथ राष्ट्रसेवा भी कर सकते हैं। प्रबंधन के शिक्षक रामाशंकर पांडे ने कहा कि इस कोर्स को कर छात्र उत्तम हॉस्पिटैलिटी के माध्यम से अतिथि मेहमानों को घर से दूर होने पर भी घर का अनुभव करवा सकते हैं और अपनी उत्तम सेवा से अधिकाधिक धन भी कमा सकते हैं। विशिष्ट वक्ता डॉ. ललित शर्मा ने कहा कि कुशल युवाओं की जरूरत हमेशा ही सब जगह रहती है। इन कोर्सों के माध्यम से युवा किसी भी मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. आशीष कुमार बरियार ने कहा कि छात्र व्यावसायिक व तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर अपनी कुशलता व कर्मठता से रोजगार दाता बन सकते हैं। हम छात्रों को सैद्धांतिक के साथ ही व्यावहारिक एवं मैनेजमेंट का ज्ञान भी देंगे। अतिथियों का स्वागत करते हुए सात सर्टिफिकेट कोर्सों के चीफ को-ऑर्डिनेटर डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि अभी क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन तथा फॉरेन ट्रेड में स्थान रिक्त हैं, जिसके लिए इच्छुक छात्र बर्सर कक्ष या सामान्य विभाग में आकर अथवा 9905437636 नंबर पर संपर्क कर नामांकन ले सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के कोऑर्डिनेटर डा मसरूर सुगरा ने किया। मौके पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अंग्रेजी की प्राध्यापिका प्रो. मंजू राय, डॉ. शिशिर कुमार झा, राजकुमार, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अभय कुमार चौधरी व काजल कुमारी, सत्यम कुमार, अमरजीत एवं एनसीसी कैडेट सहित 60 से अधिक लोग थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News