हाई सिक्योरिटी जेल के लिए राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया भूमि निरीक्षण, बोले रक्षाबंधन पर खाली न रहे किसी भी कैदी की कलाई | Minister Dharmveer Prajati Land Inspection in Lalitpur for High Security Jail | Patrika News

99
हाई सिक्योरिटी जेल के लिए राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया भूमि निरीक्षण, बोले रक्षाबंधन पर खाली न रहे किसी भी कैदी की कलाई | Minister Dharmveer Prajati Land Inspection in Lalitpur for High Security Jail | Patrika News


हाई सिक्योरिटी जेल के लिए राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया भूमि निरीक्षण, बोले रक्षाबंधन पर खाली न रहे किसी भी कैदी की कलाई | Minister Dharmveer Prajati Land Inspection in Lalitpur for High Security Jail | Patrika News

रक्षाबंधन पर किसी भी कैदी की कलाई न रहे खाली राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जो अपराधी कई बार जेल जा चुके है, उनके साथ नरमी न बरती जाए। मगर जो पहली बार जेल आए हैं, उनके साथ नरमी बरती जाए। उनमें जेल और पुलिस के प्रति नफरत जागृत न हो। उन्होंने कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि रक्षाबंधन के मौके पर किसी भी कैदी की कलाई खाली न रहे। पहली कोशिश तो यह है कि सभी के परिजनों को बुलाकर उन्हें राखी बंधवाई जाएगी। लेकिन अगर किसी कैदी के परिजन नहीं आते हैं या फिर उनका कोई नहीं है, तो जो महिलाएं यहां में राखी लेकर आती हैं, वह उन कैदियों को राखी बांधेंगी। अगर इसके बाद भी कैदियों की कलाई खाली रहती है तो महिला मोर्चा की बहनें जेल में कैदियों को राखी बांधने आएंगे।

यह भी पढ़ें

सांसद पकौड़ी लाल कोल ले रहे किसान सम्मान निधि का लाभ, पत्नी और विधायक बेटा भी लाभार्थी

कैदियों के परिजनों से की मुलाकात राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने 15 अगस्त को तिरंगा फहराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के बाद मंत्री ने कुछ कैदियों के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने अपनी-अपनी समस्याएं मंत्री को बताईं। मंत्री ने सभी की समस्या का समय से निस्तारण किए जाने की बात कही।





Source link