‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के कारण रोनित रॉय के हाथ से निकली थी बड़ी हॉलीवुड फिल्म, कपिल के शो में खुलासा

5
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के कारण रोनित रॉय के हाथ से निकली थी बड़ी हॉलीवुड फिल्म, कपिल के शो में खुलासा

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के कारण रोनित रॉय के हाथ से निकली थी बड़ी हॉलीवुड फिल्म, कपिल के शो में खुलासा

हिंदी टीवी से लेकर साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा चुके एक्टर रोनित रॉय ने अब एक चौंकानेवाला खुलासा किया है। रोनित रॉय का कहना है कि करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की वजह से उनके हाथ से एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म निकल गई। रोनित रॉय ने बताया है कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ का ऑफर मिला था, लेकिन करण की टीम के कारण वह फिल्म हाथ से छूट गई।

Ronit Roy ने यह खुलासा हाल ही The Kapil Sharma Show में किया। रोनित, कपिल के शो में अपनी फिल्म Shehzada के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। साथ में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन भी थीं। यहां बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने सभी को बताया कि रोनित रॉय को ‘जीरो डार्क थर्टी’ फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की वजह से वह फिल्म नहीं की।

तब रोनित रॉय ने पूरा किस्सा बताया। उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे ‘जीरो डार्क थर्टी’ के लिए चुना गया था। बिना किसी ऑडिशन के मेरा सिलेक्शन हुआ था। उन्होंने मुझसे कहा कि डायरेक्टर Kathryn Bigelow ने मेरा काम देखा है और वह मुझे फिल्म में साइन करना चाहती हैं। मैं शॉक्ड था कि एक ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर ने मुझे अपनी फिल्म के लिए चुना है। लेकिन उनकी फिल्मों का पहले से ही शेड्यूल बन जाता है और मेरी सारी डेट्स करण जौहर के पास थीं।’

करण की टीम ने नहीं बदलीं डेट्स, लगा था तगड़ा झटका

रोनित रॉय ने आगे बताया, ‘मैंने करण जौहर और उनकी टीम से डेट्स शिफ्ट करने के लिए कहा क्योंकि यह मेरे लिए ऐसा मौका था जो कभी-कभी मिलता है। ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड डायरेक्टर के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। करण ने इनकार नहीं किया था, लेकिन जो लोग करण के साथ काम कर रहे थे, उन्होंने डेट्स शिफ्ट करने से मना कर दिया। इसलिए मुझे हॉलीवुड फिल्म ठुकरानी पड़ी। और जब मैंने करण जौहर को यह पूछने के लिए फोन किया कि वह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग कब शुरू करेंगे, तो उन्होंने बताया कि वह अभी शूट नहीं कर रहे हैं। तो यह सबसे तगड़ा झटका था। करण की फिल्म तय टाइम पर शुरू भी नहीं हुई और इसके बावजूद मैं हॉलीवुड की फिल्म भी नहीं कर सका।’

Exclusive: रोनित रॉय ने बता डाली ‘स्वरण घर’ की कहानी, ‘बागबान’ से नहीं राजेश खन्ना से है कनेक्शन

रोनित रॉय ने कहा था- हुआ था पछतावा

इससे पहले रोनित रॉय ने 2016 में भी रिवील किया था कि उन्हें ‘जीरो डार्क थर्टी’ और ‘होमलैंड’ जैसी फिल्में ऑफर हुई थीं। लेकिन वह वो फिल्में नहीं कर पाए, जिसका उन्हें पछतावा होता है। अब देखते हैं कि करण जौहर, रोनित रॉय के इस खुलासे पर क्या कहेंगे। रोनित रॉय के करियर की बात करें तो उन्होंने 1992 में फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से हीरो के तौर पर डेब्यू किया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। पर रोनित रॉय को सपोर्टिंग किरदारों से पहचान मिली। उन्हें ‘उड़ान’, ‘बॉस’, ‘अगली’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्मों में खूब पसंद किया गया। रोनित रॉय 2022 में ‘शमशेरा’ और ‘लाइगर’ में नजर आए। इस साल वह ‘शहजादा’ के अलावा ‘गुमराह’ और ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आएंगे।