सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए कमलनाथ वो मामा और चायवाला कैसे हो सकता हैं
MP News: शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब कमलनाथ पर उनकी उम्र हावी होने लगी है। शिवराज ने कहा कि मामा वही हो सकता है जिसके दिल में बहन और बेटियों के लिए इज्जत और सम्मान हो। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ कार्पोरेट राजनीति करते हैं।
हाइलाइट्स
- मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
- शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर बोला हमला
- कहा- सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं कमलनाथ
- कमलनाथ ने कहा था मैं मामा और चायवाला नहीं हूं
कांग्रेस के भविष्य पर सवाल उठाते हुए सीएम ने कहा कि अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक है, जिसका नेता कह रहा हो मुझे जरूरत ही नहीं है। उनका यह अहंकार पार्टी को भी ले डूबेगा। अपने आप को अवश्यंभावी सीएम कहते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ अपने आप को कहलवाते हैं भावी मुख्यमंत्री, अवश्यंभावी सीएम और कहते हैं विधायकों की जरूरत ही नहीं है। सीएम शिवराज ने कहा कि कमल नाथ पहले भी कहते थे कि मुझे विधायकों की जरूरत नहीं है। तब कुछ लोग कांग्रेस से निकल कर आ गए थे। अब फिर अभी से कह रहे हैं मुझे जरूरत नहीं है, जहां जाना है चले जाओ।
इसे भी पढ़ें-
कॉर्पोरेट राजनीति करने वाले हैं कमल नाथ
शिवराज ने कहा कि कमलनाथ न जाने क्या-क्या बोलते हैं। कल कहा- न मैं चाय बैचने वाला हूं, न मैं मामा हूं। अरे कमल नाथ जी, मामा तो तुम हो ही नहीं सकते मामा तो वह होता है, जिसके दिल में बहनों और बेटियों के लिए इज्जत होती है। तुम किसान हो नहीं सकते क्योंकि तुमने किसानों के वादे कभी पूरे नहीं किए कर्जमाफी का वादा करके मुकर गए। माटी की सौंधी सुगंध आज जानते नहीं हो। चाय वाला तो कोई गरीब ही हो सकता है। सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होकर कॉरपोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही पूरे प्रदेश को लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते हैं।
रिपोर्ट- दीपक राय
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप