सीयूएसबी: नामांकन की प्रक्रिया शुरू, एक सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

69

सीयूएसबी: नामांकन की प्रक्रिया शुरू, एक सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में आगामी अकादमिक सत्र (2021 – 22) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि पहली बार दाखिले की प्रक्रिया को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) संचालित कर रहा है और केन्द्रीय विश्वविद्यालय – संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयू – सीईटी) 2021 के माध्यम से दाखिले लिए जाएंगे।

सीयू-सीईटी – 2021 के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले विभिन्न कोर्सेज के लिए 1 सितम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। परीक्षा नियंत्रक (सीओई) रश्मि त्रिपाठी ने नामांकन संबंधी अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in एवं एनटीए की वेबसाइट (पोर्टल) https://cucet.nta.nic.in/ पर जारी की गई है। इस वर्ष विवि ने स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर के कुल 28 पाठ्यक्रमों के साथ दो पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आवेदन आमंत्रित किया है। इस वर्ष से विश्वविद्यालय में एक नया पाठ्यक्रम पीजी डिप्लोमा इन पेट्रोलियम जियोसाइंसेज भी शुरू होने जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि विवि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति केंद्रीय विश्वविद्यालय -संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयू – सीईटी) – 2021 के माध्यम से ही नामांकन लेगी और इसमें कुछ तब्दीलियां की गई हैं। सिर्फ इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है जिसमें सीयूएसबी के साथ 12 अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। इस वर्ष सीयूसीईटी में सीयूएसबी (गया) के साथ असम विश्वविद्यालय (सिलचर), आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय और तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं।

ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकेंगे आवेदन

जो अभ्यर्थी सीयू – सीईटी 2021 परीक्षा के लिए अध्ययन कार्यक्रम, पात्रता मानदंड, कार्यक्रम संरचना आदि का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी सिर्फ https://cucet.nta.nic.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क को डेबिट / क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या पेटीएम का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करना आवश्यक है। डिग्री / सर्टिफिकेट की अंतिम परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए 011 40759000 या cucet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

पीडब्ल्यूडी आवेदकों को नहीं देना हैं कोई शुल्क

यूजी और पीजी स्तर के कार्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 800 रुपया, एससी / एसटी / ट्रांसजेंडर आवेदकों को 350 रुपया और पीडब्ल्यूडी आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना है। इस साल पाठ्यक्रमों और विश्वविद्यालयों के चयन में बदलाव किया गया है। इस बार एक आवेदक ऊपर बताए गए विवरण के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके तीन टेस्ट पेपर के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अलावा, एक आवेदक अतिरिक्त परीक्षा पत्रों के लिए आवेदन शुल्क रुपये का भुगतान करके आगे आवेदन कर सकता है। 200 रुपया (सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए) या 75 रपया (एससी / एसटी / ट्रांसजेंडर आवेदकों के लिए) प्रति टेस्ट पेपर पीजी कार्यक्रम।

इन विषयों में करा सकेंगे दाखिला

विवि ने स्नातक स्तर में तीन कोर्स फॉर-ईयर इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड और पांच-वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी ऑनर्स शामिल हैं। स्नातकोत्तर स्तर में 25 विषयों एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स, एमएससी लाईफ साइंस, एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी / एमए मैथमेटिक्स, एमएससी स्टेटिस्टिक्स, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमए / एमएससी साइकोलॉजी, एम कॉम, एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, एमए इंग्लिश, एमए हिंदी, एलएलएम, एमएड, एमए डेवलपमेंट स्टडीज, एमए इकोनॉमिक्स, एमए सोशियोलॉजी, एमए सोशल वर्क, एमए हिस्ट्री, एमए पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स, एमएससी जियोलॉजी, एम फार्म (फार्मासियाटिक्स) एवं एम फार्म (फार्माकोलॉजी) में नामांकन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ – साथ पीजी डिप्लोमा इन योग और पीजी डिप्लोमा इन पेट्रोलियम जियोसाइंसेज में भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link