सिंघू और टिकरी बॉर्डर सील, नई संसद के उद्घाटन से पहले खड़ा हुआ बखेड़ा h3>
रविवार को पीएम मोदी करेंगे नई संसद का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नई संसद का उद्घाटन करने वाले हैं। उद्घाटन समारोह से ठीक पहले पहलवानों के प्रदर्शन का मामला गरम हो गया है। नई संसद के उद्घाटन वाले दिन महिला सम्मान महापंचायत बुलाई गई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि देशभर से महिलाओं के साथ पुरुष भी दिल्ली की नई संसद पर आ रहे हैं। पहलवानों के समर्थन में नई संसद का देशभर की महिलाएं घेराव करेंगी।
सिंघू और टिकरी बॉर्डर को पत्थरों से किया गया है सील
इसे देखते हुए शनिवार को दिल्ली पुलिस ने सिंघू और टिकरी बॉर्डर को बड़े पत्थरों के साथ सील किया। ओलिंपिक पदक विजेता विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत देश के कई चोटी के पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। इन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बृजभूषण भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष हैं। पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
इसके पहले दिल्ली पुलिस ने अंदेशा जताया था कि हरियाणा बॉर्डर से बड़ी संख्या में लोग राजधानी में प्रवेश कर सकते हैं। इससे कानून-व्यवस्था को कायम रखना मुश्किल हो सकता है। सिंघू बॉर्डर से भी लोगों के राजधानी में प्रवेश करने की आशंका है। इस बाबत पुलिस डिप्टी कमिश्नर से ओल्ड बवाना के कंझावला स्थित एमसी प्राइमरी गर्ल्स स्कूल में टेम्परेरी जेल बनाने की अनुमति मांगी गई थी।