साल 2022 में टीम इंडिया किन देशों के खिलाफ खेलेगी क्रिकेट, जानें पूरा शेड्यूल

101


साल 2022 में टीम इंडिया किन देशों के खिलाफ खेलेगी क्रिकेट, जानें पूरा शेड्यूल

साल 2021 में भारत ने विदेशी दौरे में टेस्ट सीरीज में षानदार प्रदर्शन किया। साल 2022 में भारत अपने इस प्रदर्शन को दोहाराना चाहेगी। विराट कोहली के पास टेस्ट टीम की कप्तानी हैं। वहीं रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवरों की जिम्मेदारी सौंपी गई। साल 2022 में भारत को कई महत्वपूर्ण दौरे करने हैं और घरेलू सीरीज खेलनी है। भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। इस साल आईपीएल में 10 टीमें शामिल होंगी। इसका इंतजार भी हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है। आइए साल 2022  में टीम इंडिया के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।

विराट कोहली इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस समय 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने पहले टेस्ट में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के मजबूत किले को ढहाया। भारत की नजरें अब साउथ अफ्रीकी में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर हैं। 

.दूसरा टेस्ट- 3 से 7 जनवरी, जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट- 11 से 15 जनवरी, केपटाउन 

.पहला वनडे- 19 जनवरी, पार्ल
दूसरा वनडे- 21 जनवरी, पार्ल
तीसरा वनडे- 23 जनवरी, केपटाउन

.पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे – 9 फरवरी, जयपुर
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, कोलकाता

.पहला टी-20 मैच- 15 फरवरी, कटक
दूसरा टी-20 मैच- 18 फरवरी, विशाखापत्तनम

.Virat Kohli vs BCCI: कप्तानी विवाद में चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की चुप्पी तोड़ने पर आकाश चोपड़ा ने कहा, इसने आग में घी डाल दिया है

.पहला टेस्ट – 25 फरवरी से 1 मार्च, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट – 5 से 9 मार्च, मोहाली

.पहला टी-20 मैच- 13 मार्च, मोहाली
दूसरा टी-20 मैच – 15 मार्च, धर्मशाला
तीसरा टी-20 मैच- 18 मार्च, लखनऊ

हर साल की तरह आईपीएल 2022 के अप्रैल-मई में होने की संभावना है। 2020 में कोविड की वजह से इसे सितंबर/ अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं कोविड की वजह से साल 2021 में ये फेज में खेला गया। भारत में मई में स्थगित होने के बाद इसका दूसरा फेज यूएई में खेला गया।

.Ashes 2021-22: भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने कहा, इंग्लैंड एलिस्टर कुक को बनाए कोच

.पहला टी-20 मैच- 9 जून, चेन्नई
दूसरा टी-20 मैच- 12 जून, बेंगलुरु 
तीसरा टी-20 मैच- 14 जून, नागपुर 
चौथा टी-20 मैच- 17 जून,राजकोट 
पांचवां टी-20 मैच – 19 जून, दिल्ली

.रिशेड्यूल टेस्ट मैच -1 से 5 जुलाई, बर्मिंघम

.पहला टी-20 मैच- 7 जुलाई, साउथम्प्टन
दूसरा टी-20 मैच- 9 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टी-20 मैच- 10 जुलाई, नॉटिंघम

.पहला वनडे – 12 जुलाई, लंदन
दूसरा वनडे – 14 जुलाई, लंदन
तीसरा वनडे – 17 जुलाई, मैनचेस्टर 

.Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी को तैयार हैं उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड की लेंगे जगह

.भारत का वेस्टइंडीज दौरा- भारत 2019 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज का दौरा करेगा।  भारत इस दौरे में तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। इसका शेड्य़ूल अभी जारी नहीं किय गया है। जुलाई-अगस्त में ये सीरीज खेली जा सकती है।

.एशिया कप- एशिया कप 2020 में खेला जाना था। फिर से इसे 2021 में स्थगित कर दिया गया। अब इस साल ये खेला जा सकता है। ये टूर्नामेंट श्रीलंका में होगा, जहां भारत कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भी भिडे़गा। एशिया कप की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

.टी-20 वर्ल्ड कप-भारत ने साल 2013 के बाद से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेगा। टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से नवंबर 13 के बीच खेला जाएगा। मैचों का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। 

.बांग्लादेश का भारत दौरा-भारत दो टेस्ट और र तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। तारीखों की घोषणा अभी बाकी है। 



Source link