साइंटिस्ट के घर मिले थे पलंग भर नोट, अब बैंक लॉकर ने उगला भारी सोना | Gold jewellery worth lakhs found of bank locker of scientist | Patrika News

146


साइंटिस्ट के घर मिले थे पलंग भर नोट, अब बैंक लॉकर ने उगला भारी सोना | Gold jewellery worth lakhs found of bank locker of scientist | Patrika News

घर में मिले थे पलंगभर के नोट
बता दें कि पांच दिन पहले 1 मई रविवार को जब सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साइंटिस्ट सुनील कुमार मिश्रा के घर EOW की टीम ने छापा मारा था तो कार्रवाई के दौरान साइंटिस्ट सुनील कुमार मिश्रा के पास 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ था । तब उनके घर से 30 लाख रुपए कैश और 25 लाख रुपए के जेवरात बरामद हुए थे। घर से बरामद रुपयों की गिड्डियों को गिनने के लिए जब टीम के सदस्यों ने उन्हें पलंग पर रखा था तो पूरा पलंग नोटों की गड्डियों से भर गया था । इसके अलावा 8 लग्जरी गाड़ियां, आलीशान मकान, फार्म हाउस, कई बैंक खाते, पॉलिसिया, जमीन की रजिस्ट्री और अनुबंध पत्र भी कार्रवाई के दौरान मिले थे।

यह भी पढ़ें

धड़धड़ाते हुए दफ्तर में पहुंचे अधिकारी, उतरवा दी कर्मचारी की पेंट, जानिए क्या है मामला

साइंटिस्ट की बहू है पटवारी
साइंटिस्ट सुनील कुमार मिश्रा के दो बेटे हैं जिनकी शादी हो चुकी है। जिस वक्त EOW ने घर पर छापा मारा बड़ा बेटा व साइंटिस्ट की पत्नी घर पर नहीं थे वो भोपाल गए हुए थे।जबकि छोटो बेटा व उसकी पत्नी घर पर थे। साइंटिस्ट सुनील कुमार मिश्रा की छोटी बहू पटवारी है जिसके कारण इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि जांच की आंच पटवारी बहू पर भी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सतना में बतौर कनिष्ठ वैज्ञानिक पदस्थ सुशील कुमार की संपत्ति बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है जिसकी शिकायतें भी हुईं लेकिन कभी पैसों की दम पर तो कभी रसूख और जुगाड़ लगाकर मिश्रा कार्रवाई से बचते रहे।

देखें वीडियो-





Source link