‘सर, 27 तारीख को तो मेरी शादी है, काउंसलिंग में पहुंचने का सवाल ही नहीं’ | 56 candidates did not come to documents checked | News 4 Social

6
‘सर, 27 तारीख को तो मेरी शादी है, काउंसलिंग में पहुंचने का सवाल ही नहीं’ | 56 candidates did not come to documents checked | News 4 Social

‘सर, 27 तारीख को तो मेरी शादी है, काउंसलिंग में पहुंचने का सवाल ही नहीं’ | 56 candidates did not come to documents checked | News 4 Social

60 बार फोन लगावाया, लेकिन उठा नहीं
पटवारी पद पर नियुक्ति के लिए पीएसएम कॉलेज में शनिवार को हुई काउंसलिंग एवं दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों के जवाब हैरान करने वाले थे। एक उम्मीदवार ने कहा सर, मेरी 27 तारीख को शादी है। इसलिए काउंसलिंग और दस्तावेजों के सत्यापन नहीं करा पाऊंगा। एक ने कहा कि मैं इनकम टैक्स विभाग में नौकरी कर रहा हूं। इसलिए प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकूंगा। एक उम्मीदवार को अधिकारियों ने 60 बार फोन लगाया। बड़ी मुश्किल से जवाब में कहा नौकरी नहीं करनी है।

कर्मचारी चयन मंडल की वर्ष 2022 की पटवारी चयन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति से पहले उनकी काउंसलिंग एवं दस्तावेजों के पंजीयन का काम कलेक्टर कार्यालय के सामने पीएसएम कॉलेज में किया गया। आठ अलग-अलग कमरों में प्रक्रिया पूरी कराई गई। जबलपुर जिले के लिए 205 पदों के लिए स्वीकृति की सूची मंडल की तरफ से भेजी गई है। 75 फीसदी उम्मीदवारों ने दस्तावेज दिखाए। काउंसलिंग में अधिकारियों के सवालों के जवाब भी दिए।

सूचना पत्र भेजे, लगाए फोन कॉल

उम्मीदवारों को सूचना पत्र भेजने के साथ ही फोन कॉल किए गए। लेकिन, 25 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे थे जो पीएसएम पहुंचे ही नहीं। कुछ ऐसे थे, जिन्होंने फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझा। गढ़ा निवासी एक उम्मीदवार को लेकर अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। उसने फोन उठाने में बहुत देरी की। उठाया, तो कहा नौकरी नहीं करना चाहता। अधिकारी फिर भी नहीं माने। उन्होंने कहा कि घर का पता बताएं, ताकि आपका मत लिखकर प्राप्त कर सकें। इसके बाद अधिकारी वहां गए।

कुछ नौकरी छोड़कर भी पटवारी बनने आए
यह परीक्षा पहले हो गई थी। इसका परिणाम भी आ गया था। लेकिन, विवादों के कारण नियुक्ति पर शासन ने रोक लगा दी गई थी। हाल में शासन ने रोक को हटाकर नियुक्ति के आदेश जारी किए। कई उम्मीदवार यह नौकरी नहीं करना चाहते। कुछ ऐसे थे, कि बाहर केंद्रीय सरकार के विभागों में इससे बड़ी पोस्ट पर काम कर रहे हैं लेकिन, उस पद से इस्तीफा देकर वे पटवारी बनने आए। इसमें आठ पूर्व सैनिक भी शामिल हैं। इसी प्रकार संविदा आधार पर भर्तीं उम्मीदवार भी अपने दस्तावेजों को लेकर पहुंचे।

जिले के लिए 205 पदों की स्वीकृत सूची में 149 उम्मीदवार काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल हुए। 49 ने इसमें भाग नहीं लिया। उन्हें फोन किया गया, नहीं आने के कारण बताए। कुछ ने शादी होने की बात कही, तो कुछ दूसरी जगह नौकरी कर रहे हैं। अब नियमों के अनुसार कुछ समय दिया जाएगा, उसके बाद सूची भोपाल भेज दी जाएगी।
राजेश मिश्रा, अधीक्षक, भू अभिलेख

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News