सरकार के अभियान के हाल, डेढ़ लाख पट्टे बांटने का टारगेट, 30 फीसदी भी नहीं कर पाए पूरा | JAIPUR JDA ADMINISTRATION CAMPAIGNS WITH CITIES | Patrika News

96

सरकार के अभियान के हाल, डेढ़ लाख पट्टे बांटने का टारगेट, 30 फीसदी भी नहीं कर पाए पूरा | JAIPUR JDA ADMINISTRATION CAMPAIGNS WITH CITIES | Patrika News

प्रशासन शहरों के संग अभियान से लोगों को अपने आशियाने के पट्टे की आस जगी, लेकिन लोगों की उम्मीद अभी अधूरी ही है। सरकार ने अभियान का प्रचार—प्रसार भी जोर—शोर से किया, लेकिन अभियान धरातल पर पूरी तरह नहीं उतर पा रहा हैै। यही कारण है कि टारगेट अभी दूर है। बात करें जेडीए की तो टारगेट एक लाख पट्टे बांटने का मिला है, लेकिन अभी तक 42 हजार 415 पट्टे ही बांट पाए है। हालांकि जेडीए ने सबसे अधिक पट्टे पृथ्वीराज नगर में बांटे है। यहां जेडीए ने चारों जोन क्षेत्र में …. पट्टे बांटे है। वहीं जोन क्षेत्र की बात करें तो सबसे अधिक 6 हजार 334 पट्टे जोन 12 में बांटे गए है। इसके बाद दूसरा नंबर जोन 11 का आता है, जहां जेडीए ने 6 हजार 221 पट्टे बांटे है। सबसे कम पट्टे जोन 3 में बांटे गए है, यहां सिर्फ 65 पट्टे ही बांट पाए है।

हैरिटेज के हाल, पट्टा बांटने की धीमी चाल…
हैरिटेज नगर निगम को अभियान के दौरान 25 हजार पट्टे बांअने का टारगेट मिला है, लेकिन अभी तक हैरिटेज नगर निगम सिर्फ 3 हजार ही पट्टे बांट पाया है। अभियान के दूसरे चरण को डेढ़ माह से अधिक हो गया, लेकिन इसमें भी सिर्फ 484 पट्टे ही बांटे गए। इस चरण में आदर्श नगर जोन क्षेत्र में लोगों को एक भी पट्टा नहीं मिला, जबकि सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में सिर्फ 2 पट्टे बांटे गए। किशनपोल जोन क्षेत्र में जरूर 13 पट्टे दिए गए। हालांकि हवामहल आमेर जोन क्षेत्र में डेढ़ माह में 354 पट्टे बांटे गए, जबकि हैरिटेज निगम मुख्यालय में सिर्फ 115 पट्टे बांटे है।

जयपुर ग्रेटर: पट्टा बांटने में काफी पीछे
जयपुर ग्रेटर नगर निगम को अभियान के दौरान 25 हजार पट्टे बांटने का टारगेट मिला है, लेकिन निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते लोग पट्टे के लिए निगम कार्यालयों के चक्कर काट रहे है। अभियान के दौरान निगम ने अभी तक करीब 1500 पट्टे ही बांट पाया है।

जेडीए किस जोन में कितने पट्टे बांटे
जोन 1 — 470
जोन 2 — 692
जोन 3 — 65
जोन 4 — 863
जोन 5 — 1664
जोन 6 — 1118
जोन 7 — 2389
जोन 8 — 3275
जोन 9 — 3728
जोन 10 — 176
जोन 11 — 6221
जोन 12 — 6334
जोन 13 — 802
जोन 14 — 5348

पीआरएन में सबसे अधिक पट्टे बांटे
पीआरएन उत्तर – प्रथम — 2118
पीआरएन उत्तर- द्वीतीय — 1847
पीआरएन दक्षिण- प्रथम — 2480
पीआरएन दक्षिण – द्वीतीय — 2825 हैरिटेज निगम नगर में पट्टों का गणित
जोन — पट्टे बांटे
हवामहल आमेर जोन — 1187
किशनपोल — 762
आदश नगर — 564
सिविल लाइंस — 246
निगम मुख्यालय — 323

किसका क्या कहना…
जेडीए आयुक्त रवि जैन का कहना है कि जेडीए के हर जोन को निर्देशित किया है, जो कॉलोनियां एप्रुड है, उनका ले—आउड एप्रु करके पट्टे बांटे जाए। वहीं जो कॉलोनियां एप्रुड नहीं है, उनकाले आउट एप्रु करके पीटी सर्वे कराया जाए। उन कॉलोनियों की 90बी कराने के बाद पट्टे बांटने की कार्रवाई की जाए। हमें एक लाख पट्टे बांटने का टारगेट मिला है, आने वाले समय में यह टारगेट पूरा कर लेंगे।

हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर का कहना है कि अभियान के दौरान जो टारगेट मिला है, उसके अनुसार लोगों को पट्टे बांटे जा रहे है। अगर किसी व्यक्ति को अभियान में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वह सीधे मुझसे मिल सकता है। अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News