सच से सामना: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब से नार्को टेस्‍ट में पूछे जाएंगे 100 सवाल

157
सच से सामना: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब से नार्को टेस्‍ट में पूछे जाएंगे 100 सवाल

सच से सामना: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब से नार्को टेस्‍ट में पूछे जाएंगे 100 सवाल

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट पुलिस हिरासत खत्म होने से एक दिन पहले सोमवार को हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि आफताब का नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराया जा सकता है। बताया जाता है कि पॉलीग्राफ टेस्ट एफएसएल रोहिणी में और नार्को टेस्ट अंबेडकर हॉस्पिटल में पुलिस, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और एफएसएल के एक्सपर्ट के सामने होगा जिसमें आफताब से करीब 100 सवाल किए जाएंगे। कोर्ट ने 17 नवंबर को आरोपी का ‘नार्को टेस्ट’ करने की अनुमति दी थी। इस बीच मामले में सबूत जुटाने के लिए महरौली पुलिस दिल्ली, हरियाणा और मुंबई से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की खाक छान रही है। आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद सिर और कटे हुए कुछ टुकड़े छतरपुर इलाके के एक तालाब में भी डाले थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक किलोमीटर दायरे में फैला यह तालाब बहुत पुराना है। इसमें काफी पानी है। उम्मीद है कि इस तालाब की तलहटी में श्रद्धा हत्याकांड के राज छिपे हैं। तालाब का पानी निकालने की भी कोशिश की जा रही है। रविवार सुबह करीब 200 पुलिस वाले यहां तालाब किनारे पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू की। कुछ सामान निकाला भी गया।

कोर्ट ने 17 नवंबर को आरोपी का ‘नार्को टेस्ट’ करने की अनुमति दी थी। इस बीच, मामले में सबूत जुटाने के लिए महरौली पुलिस दिल्ली, हरियाणा और मुंबई से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की खाक छान रही है। आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद सिर और कटे हुए कुछ टुकड़े छतरपुर इलाके के एक तालाब में भी डाले थे। इस तालाब का पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। रविवार सुबह करीब 200 पुलिस वाले यहां पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू की। कुछ सामान निकाला भी गया।

पॉलीग्राफ टेस्‍ट में क्‍या होता है?
इसमें आफताब के दिल, दिमाग और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में मशीन लगाई जाएगी। जो इससे पूछे जाने वाले सवालों के झूठ को पकड़ेगी। झूठ बोलने पर पी-300 नाम का सिग्नल निकलता है। इससे पता चलता है कि आरोपी झूठ बोल रहा है। पी-3 सिग्नल से फॉरेंसिक एक्सपर्ट आरोपी के झूठ और सच बोलने का पता लगाते हैं। इस बात की उम्मीद काफी कम है कि सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट भी हो जाएगा। बताया जाता है कि पॉलीग्राफ टेस्ट एफएसएल रोहिणी में और नार्को टेस्ट आंबेडकर हॉस्पिटल में पुलिस, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और एफएसएल के एक्सपर्ट के सामने होगा। जिसमें आफताब से करीब 100 सवाल किए जाएंगे। पॉलीग्राफ टेस्ट में ही कम से कम 5 घंटे का वक्त लग जाएगा। अगर सोमवार को सब कुछ सही रहा और पुलिस ने आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहा, तो सोमवार से इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

फ्रिज खरीदा, आरी ली और फिर… श्रद्धा की लाश के टुकड़े ले रोज रात 2 बजे निकलता था आफताब
छतरपुर के तालाब की तलहटी में छिपे हैं राज
आफताब ने महरौली थाना पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के कुछ टुकड़े छतरपुर इलाके के एक तालाब में भी डाले थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक किलोमीटर दायरे में फैला यह तालाब बहुत पुराना है। इसमें काफी पानी है। तालाब का पानी निकालने की भी कोशिश की जा रही है। रविवार सुबह करीब 200 पुलिसवाले यहां तालाब किनारे पहुंचे और जांच शुरू की। कुछ सामान निकाला भी गया, लेकिन इसमें क्या कुछ सबूत हाथ लगा या नहीं। फिलहाल पुलिस की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

Shraddha Murder Case: तालाब में है श्रद्धा का सिर? पुलिस ने पूरा पानी निकलवा दिया

आफताब के किराए के घर जाकर सीन किया रीक्रिएट
आफताब को लेकर पुलिस फिर से छतरपुर पहाड़ी इलाके में स्थित उसके किराए वाले फ्लैट में पहुंची। वहां करीब 3 घंटे तक पुलिस रुकी और फिर से क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। आफताब से पूछा गया कि उसने कब और कैसे श्रद्धा की हत्या की। इसके बाद उसने शव को कहां ले जाकर उसके टुकड़े किए। फ्लैट से जो भी कुछ और मिला, पुलिस ने वह सब उठा लिया। इससे पहले पुलिस आफताब के घर से तमाम कपड़े और अन्य सामान उठाकर ले गई थी। इसके बाद पुलिस फिर से आफताब के फ्लैट में पहुंची और वहां जो और सामान रखा था, उन्हें भी जब्त कर लिया, ताकि आगे चलकर कोई सबूत नष्ट होने का पुलिस पर आरोप ना लगे। हालांकि, इस सभी के लिए देर भी हो चुकी है।

Shraddha Murder Case: पहली बार CCTV में नजर आया श्रद्धा का हत्यारा आफताब! वीडियो वायरल

श्रद्धा के करीबियों से पूछताछ जारी
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने वसई में अब तक 9 लोगों से पूछताछ की है। ये सभी श्रद्धा और आफताब के करीबी हैं। हालांकि आफताब के माता-पिता और भाई अब भी फरार हैं। रविवार को दिल्ली पुलिस ने फ्लैट की मालिक जयश्री पाटकर, सोसायटी के चेयरमैन रामदास केवट और सेक्रेटरी अब्दुल्ला खान से घंटों पूछताछ की।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News