सचिन पायलट का फेवरट फूड क्या है?

5
सचिन पायलट का फेवरट फूड क्या है?

सचिन पायलट का फेवरट फूड क्या है?


जयपुर: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच सचिन पायलट सुर्खियों में बने हुए हैं। हर कोई सचिन पायलट को लेकर अपने-अपने हिसाब से अटकलें लगा रहे हैं। ऐसे में सचिन पायलट ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। मुख्य इंटरव्यू से इतर बातचीत के दौरान सचिन पायल ने अपने फेवरेट फूड के बारे में बताया। ये ह्यूमन नेचर है कि जब इंसान का मूड ठीक नहीं हो और उसके सामने उसका फेवरेट फूड ले आया जाए तो शायद यह दिमागी टेंशन कम करने में हेल्प करते हैं। शायद सचिन पायलट के साथ भी ऐसा ही है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से पायलट के रिश्ते कैसे हैं यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। गहलोत कई बार सार्वजिनिक मंचों से पायलट के लिए गद्दार, निकम्मा, धोखेबाज, कम अनुभव वाला जैसे शब्द प्रयोग कर चुके हैं। अपने लिए ऐसे शब्द सुनकर सचिन पायलट का मूड भी ऑफ हो जाता होगा। ऐसे मूड में अगर उनके सामने उनका फेवरेट फूड लेकर कोई पहुंच जाए तो शायद यह टेंशन को दूर भगाने में उनकी मदद करता होगा।

सचिन पायलट से पूछा गया कि उनका फेवरेट फूड क्या है तो उन्होंने बताया कि उनकी स्कूलिंग दिल्ली से हुई है इसलिए राजमा चावल से उनको बचपन से लगाव है। आज भी उनका फेवरेट फूड राजमा चावल ही है। पायलट ने अशोक गहलोत की ओर से भला-बुरा कहे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके मां-पिता ने उन्हें ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं कि वह किसी के कुछ कहने पर वही उसका उसी भाषा में जवाब दें। उन्होंने कहा कि उनके पैरेंट्स ने उन्हें बुजुर्गों और अनुभवी लोगों का सम्मान करने की सीख दी है। इसलिए वह अपने लिए भद्दे कॉमेंट किए जाने के बाद भी उसी भाषा में जवाब नहीं देते हैं।
Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: गहलोत होंगे कांग्रेस के CM फेस! केजरीवाल या मोदी….कौन सा रास्ता चुनेंगे सचिन पायलट?
सचिन पायलट से पूछा गया कि अगर वह पॉलिटिशियन नहीं बनते तो क्या होते। इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि वह बेहद कम उम्र से राजनीति कर रहे हैं। इसलिए उन्हें दूसरे सेक्टर के बारे में ज्यादा सोचने का मौका नहीं मिला। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि उनके पास फाइनेंस में एमबीए की डिग्री है तो अगर वह राजनीति में नहीं आते तो शायद वह बैंकिंग सेक्टर में जॉब कर रहे होते।

‘राजस्‍थान जीत सकते हैं पर हाई कमान मेरी सुने तो…’ Sachin Pilot की इस बात से टेंशन में आ जाएंगे गहलोत

इसके अलावा सचिन पायलट ने यह भी बताया कि खाली वक्त में उन्हें मूवी देखना और कुकिंग करना शौक है। हालांकि उन्होंने यह कहा कि वह कुकिंग में सामान्य तौर से डेली खाए जाने वाले खाने दाल, चावल, सब्जी, रायता आदि ही बना पाते हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News