संस्कारधानी की सड़कों पर आज दिखेगी मराठी संस्कृति की झलक | Glimpses of Marathi culture will be seen today on the streets of Sansk | Patrika News

5
संस्कारधानी की सड़कों पर आज दिखेगी मराठी संस्कृति की झलक | Glimpses of Marathi culture will be seen today on the streets of Sansk | Patrika News

संस्कारधानी की सड़कों पर आज दिखेगी मराठी संस्कृति की झलक | Glimpses of Marathi culture will be seen today on the streets of Sansk | Patrika News

देवशयनी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर महाराष्ट्र की तरह जबलपुर में आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल के तत्वावधान मे आज सायं काल 4 बजे दत्त भजन मंडल गोलबाजार से विट्ठल वारी यात्रा निकाली जायेगी । मराठी भाषी परिवार श्रीहरि के विठ्ठल स्वरूप में षोडशोपचार पूजन अर्चन के साथ ही आचार्य गणों ब्रम्ह वृंदो पं नीलेश दाभोलकर, निर्णय काले, मनोज तेलग, स्वापनिल गरे, जयेश टकलकर के आचार्यत्व में महाभिषेक कर हरिनाम संकीर्तन कर रहे हैं ।

विठ्ठल वारी यात्रा आज
जबलपुर। देवशयनी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर महाराष्ट्र की तरह जबलपुर में आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल के तत्वावधान मे आज सायं काल 4 बजे दत्त भजन मंडल गोलबाजार से विट्ठल वारी यात्रा निकाली जायेगी । मराठी भाषी परिवार श्रीहरि के विठ्ठल स्वरूप में षोडशोपचार पूजन अर्चन के साथ ही आचार्य गणों ब्रम्ह वृंदो पं नीलेश दाभोलकर, निर्णय काले, मनोज तेलग, स्वापनिल गरे, जयेश टकलकर के आचार्यत्व में महाभिषेक कर हरिनाम संकीर्तन कर रहे हैं । हनुमान ताल में स्थापित 300 प्राचीन श्री विठ्ठल रखुमाई मंदिर में निरंतर अभिषेक चल रहा है।
सायं काल आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल के तत्वावधान में आयोजित विठ्ठल वारी यात्रा के साथ संतों की पहुंचने वाली पादुकाएं और पालकी यात्राओं के बाद वारकरी संत महात्माओं के व्दारा आयोजित महाआरती के साथ चातुर्मास व्रत प्रारंभ होगा । जैसा विदित हो कि इस वर्ष चातुर्मास पांच माह का होगा क्योंकि अधिकमास भी है ।
श्री विठ्ठल वारी यात्रा में भगवान के श्रीविग्रहों के साथ पैदल चलते वारकरी, मराठी भाषी परिवार के युवाओं के बैंड, संत महात्माओं की पालकी शामिल होगी। विशेष रूप से आलंदी महाराष्ट्र से पाधरी संत ज्ञानेश्वर माऊली की पादुका, शेगांव से संत गजाजन महाराज, तुकाराम महाराज, नामदेव जी, संत सेना जी महाराज की सजी धजी पालकी और रथ पर आरूढ़ होकर भगवान विट्ठलनाथ भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। दत्त भजन मंडल गोलबाजार से मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज चौक, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा बाजार, छोटे महावीर, कोतवाली, मिलौनीगंज , घोड़ा नक्काश होते हिये हनुमान ताल श्री विठ्ठल रखुमाई मंदिर तक यात्रा निकाली जाएगी।विठ्ठल वारी यात्रा में मराठी भाषी परिवार अपने आराध्य देव भगवान पंढरीनाथ विठ्ठल रखुमाई की आराधना करते हुए पैदल चलते हुए यात्रा करते हैं।वारी यात्रा में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह स्वति गोडबोले, सदानंद गोडबोले, प्रतिभा भापकर, जया पागे, प्राजक्ता विप्रदास, प्रेरणा पोहरकर, रंजना वर्तक, सीमा तोपखाने वाले, तेजश्री नाजवाले, श्वेता गोडबोले, वर्षा दांडेकर, सुजाता दामले, अरूण सहित आषाढी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर ने किया है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News