श्मशान भूमि में सिद्धार्थ के पैरों में बैठी रहीं शहनाज, ‘मेरा बच्चा’ कहकर बहाती रहीं आंसू

320


श्मशान भूमि में सिद्धार्थ के पैरों में बैठी रहीं शहनाज, ‘मेरा बच्चा’ कहकर बहाती रहीं आंसू

एक तरफ जहां फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत से गमजदा हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की चिंता खाए जा रही है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद जो कोई भी शहनाज से मिला है, हर किसी का यही कहना है कि उनकी हालत बहुत खराब है और वह पीली पड़ गई हैं। अली गोनी (Aly Goni) तो शहनाज की हालत देख एकदम टूट गए। हर कोई शहनाज और सिद्धार्थ की मां का हौसला बढ़ा रहा है।

सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार (Sidharth Shukla death) सुबह हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। शुक्रवार को जब ऐक्टर को अंतिम संस्कार के लिए ऐंबुलेंस से श्मशान भूमि ले जाया जा रहा था तो शहनाज ‘सिद्धार्थ’ चिल्लाते हुए ऐंबुलेंस की तरफ दौड़ीं। उस वीडियो को देख हर कोई कांप उठा था। श्मशान भूमि में भी शहनाज की हालत खराब हो गई और वह जमीन पर लेट गईं। अंतिम संस्कार (Sidharth Shukla funeral) के दौरान मौजूद रहीं ऐक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में शहनाज की स्थिति के बारे में बताया।

पढ़ें: Video: सिद्धार्थ के शोक में बेसुध हुईं शहनाज, श्मशान पहुंचते ही बिलख पड़ीं

‘सिद्धार्थ मेरा बच्चा’ कहकर रोती रहीं शहनाज

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के बाद जब संभावना सेठ घर पहुंचीं तो ईटाइम्स ने उनसे संपर्क किया। संभावना सेठ ने बताया कि शहनाज, ‘सिद्धार्थ मेरा बच्चा’ कह-कहकर लगातार रोए जा रही थीं। मुखाग्नि देने से पहले जब सिद्धार्थ की बॉडी को आखिरी दर्शन के लिए रखा गया था तो शहनाज सिद्धार्थ के पैरों में बैठ गईं। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार की विधि में भी हिस्सा लिया।’

पढ़ें: 3 साल में सिद्धार्थ शुक्ला ने वो कर दिखाया जो 11 साल में सलमान खान भी नहीं कर पाए!

पढ़ें: सिद्धार्थ के अंत‍िम संस्‍कार के बाद जमीन पर ‘बिखर’ गईं शहनाज, बारिश में आंसू बहाते दिखे आसिम रियाज

सिद्धार्थ की मां का भी बुरा हाल
संभावना सेठ ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां की हालत भी बयां की। उन्होंने बताया कि वह रो रही थीं, लेकिन खुद को मजबूत रखने की भी भरपूर कोशिश कर रही थीं। संभावना बोलीं, ‘कल (गुरुवार) को मुझे लगा था कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन आज (शुक्रवार) को ऐसा नहीं लगा। इस हादसे से उबरना आसान नहीं होगा। धीरे-धीरे जब लोग चले जाएंगे तब बहुत जोर से कमी खलेगी और दुख होगा। हमारी ही ऐसी हालत है कि पूछो मत। अगर ये हो सकता है तो फिर कुछ भी हो सकता है। पिछले डेढ़ साल से हम इतनी सारी बुरी खबरें सुन रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे दुनिया खत्म होने वाली हो।’

पढ़ें: ‘सिद्धार्थ के गम में पीली पड़ गई हैं शहनाज गिल’, अब प्रॉब्लम आने पर कौन होगा पक्का यार?

‘बिग बॉस 13’ में संभावना ने किया था सिद्धार्थ का सपॉर्ट
बता दें कि जब सिद्धार्थ शुक्ला ‘बिग बॉस 13’ में तो संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पर उनका जमकर सपॉर्ट किया था। संभावना सेठ ने बताया कि सिद्धार्थ जब शो जीतकर वापस आए तो उन्होंने उनके सपॉर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया था और फोन भी किया था। उस वक्त सिद्धार्थ, विंदू दारा सिंह के साथ बैठे थे और तभी उन्होंने संभावना सेठ को कॉल किया था। संभावना ने बताया कि विंदू ने तब उन्हें पार्टी के लिए भी बुलाया था। लेकिन उस वक्त वह जा नहीं पाईं। पर क्या पता था कि उसके बाद वह सिद्धार्थ शुक्ला से अब इस हाल में मिलेंगी।

Sidharth Shukla Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन में पहुंची शहनाज गिल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल



Source link