शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1336 अंक से ज्यादा लुढ़का, यह गिरावट की सबसे बड़ी वजह

103


शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1336 अंक से ज्यादा लुढ़का, यह गिरावट की सबसे बड़ी वजह

Share Market Live Update: 2:00 बजे: सेंसेक्स इस साल की एक और बड़ी गिरावट की ओर कदम बढ़ा चुका है। सेंसेक्स1336.89 अंकों का गोता लगार  57,307.93  के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी 361.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,154.55 के स्तर पर है। ऐसी आशंका है कि अमेरिका का सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर सकती है। वहीं, कच्चे तेल की कीमतें 93 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई हैं। हालांकि, भारत में चुनाव के कारण इसका कोई असर रिटेल बिक्री पर नहीं होने वाला है।

यूरोप में बांड के रिटर्न में वृद्धि भारत के लिए एक अलार्म है। शुक्रवार को मजबूत अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों के कारण एशियाई शेयर बाजार भी सोमवार को कमजोर रहे, जिससे बॉन्ड यील्ड में तेजी आई और फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक कसने के जोखिम को जोड़ा गया।

1: 41 बजे: शेयर बाजार में भारी गिरावट नजर आ रही है। सेंसेक्स 979 अंकों का गोता लगाकर 57665 के स्तर पर है तो निफ्टी 287.25 (-1.64%) अंक टूटकर 17,229.05 के स्तर पर। 

11:37 बजे: सेंसेक्स में अब गिरावट बढ़कर 624 अंकों की हो गई है। सेंसेक्स अब 58020 पर आ गया है। एक समय यह 57,953.89 पर था। वहीं, निफ्टी भी 43.90 अंक नीचे 17,516.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज यह भी दिन निम्नतम स्तर 17462 पर आ गया था।

9:15 बजे:  शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95.15 अंकों की गिरावट के साथ 58,549.67 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने 17,590.20 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की । बाजार खुलने के चंद मिनट बाद ही निफ्टी गिरकर 17516 पर था तो सेंसेक्स 58,638.92 के स्तर पर। सरकारी प्रतिभूतियां, विदेशी मुद्रा और बाजार सोमवार को बंद रहेंगे। बता दें महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह घोषणा की है। 

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,444.59 अंक उछला

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,444.59 अंक या 2.52 प्रतिशत के लाभ में रहा।  शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के मार्केट कैप में गिरावट आई। 

इन कंपनियों की बल्ले-बल्ले

  • टीसीएस का मार्केट कैप 46,016.2 करोड़ रुपये के उछाल से 14,11,058.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 
  • एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 33,861.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,44,922.53 करोड़ रुपये रहा। 
  • इन्फोसिस की बाजार हैसियत 23,425.29 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,32,177.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 
  • बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 17,226.59 करोड़ रुपये के लाभ से 4,31,926.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  • आईसीआईसीआई बैंक का 16,601.55 करोड़ रुपये के उछाल से 5,59,009.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 
  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैप में 6,113.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 4,73,182.90 करोड़ रुपये रहा।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 5,850.48 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,262.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 
  • भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 2,361.57 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 3,95,535.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

         
इनका मार्केट कैप गिरा

एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,870.45 करोड़ रुपये घटकर 4,53,231.97 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2,396.57 करोड़ रुपये घटकर 15,77,382.90 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके बावजूद  रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा। 



Source link