वॉट्सऐप पर लड़की ने इनवेस्‍टमेंट की गजब स्‍कीम बताई, लाखों इनवेस्‍ट करवाए, फिर नंबर ब्‍लॉक करके फुर्र

62

वॉट्सऐप पर लड़की ने इनवेस्‍टमेंट की गजब स्‍कीम बताई, लाखों इनवेस्‍ट करवाए, फिर नंबर ब्‍लॉक करके फुर्र

हाइलाइट्स

  • वॉट्सऐप पर झांसा देकर लाखों निवेश करवाए, फिर हुई चंपत
  • इंटरनैशनल नंबर से संपर्क साधकर लड़की ने जाल में फंसाया
  • कहा- गोल्‍ड ट्रेडिंग में इनवेस्‍ट कर दो, 5.31 लाख लगवा दिए
  • फिर वॉट्सऐप पर नंबर ब्‍लॉक करके गायब हो गई एलीन

नई दिल्ली
वॉट्सऐप पर एक लड़की का मेसेज आया। इनवेस्टमेंट कर मोटी कमाई का लालच दिया गया। 40 साल के शख्स ने पहले इग्नोर कर दिया। दो दिन बाद फिर मेसेज आया और ट्रायल के तौर पर इंटरनैशनल गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश करने को कहा गया। पीड़ित झांसे में आ गया और एक हजार रुपये निवेश किए। एक वेबसाइट में सब कुछ तुरंत ऑनलाइन दिखने लगा तो उन्हें भरोसा हुआ। इसी भरोसे के दम पर उन्होंने 5 लाख 31 हजार रुपये लगा दिए। वेबसाइट पर उनका बैलेंस प्रॉफिट के साथ 31 लाख 11 हजार 641 रुपये दिखा रहा था। शाहदरा इलाके में रहने वाले शख्स ने जब अपना प्रॉफिट निकालने के लिए लड़की से कहा तो उसने तुरंत वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया। नॉर्थ ईस्ट जिले के साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यकीन दिलाने के लिए वेबसाइट पर भेजा
विपिन कुमार वर्मा (40) परिवार समेत शाहदरा इलाके में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 4 जुलाई को एक इंटरनैशनल नंबर के एलीन नाम की लड़की का मेसेज वॉट्सऐप पर आया। इसमें इनवेस्टमेंट करने के लिए कहा गया था। दो दिन बाद लड़की की बातों आकर उन्होंने बतौर ट्रायल 1000 रुपये इनवेस्ट करने का फैसला किया। लड़की ने एक लिंक भेजा और लॉगइन करने के लिए बोला। एक वेबसाइट पर उन्होंने फोन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन कर लिया। अपनी सेविंग अकाउंट डिटेल भी डाल दी। पैसे की निकासी के लिए रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए कहा गया। एक शख्स की यूपीआई आईडी भेजी, जिस पर उन्होंने एक हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह रकम उस वेबसाइट पर दिखने लगी तो उन्हें भरोसा हो गया।

इतनी सी उम्र में ऐसी हैवानियत… दिल्‍ली में एग्‍जाम देकर बाहर निकले चार बच्‍चों को चाकुओं से गोद डाला
जाल पर जाल फेंकती गई लड़की
लड़की ने उन्हें बताया कि इंटरनैशनल गोल्ड में ट्रेडिंग करनी है और इसके ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए बोला। इसके जरिए 1000 की ट्रेडिंग करने पर 500 का मुनाफा दिखाया गया। उन्हें मुनाफे के 500 रुपये निकालने के लिए कहा गया तो उन्होंने वैसा किया। इससे 475 रुपये उनके सेविंग अकाउंट में आ गए। बताया कि छह फीसदी ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है, जो कट गया है। इससे पीड़ित लड़की के झांसे में आ गया। लड़की ने अब नया जाल फेंका, जिसने बताया कि वह पार्टनरशिप करना चाहती है। कंपनी की कर्मचारी होने की वजह से वह सीधे ट्रेडिंग नहीं कर सकती है। ऐसा करने पर उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। इसलिए वह उनके जरिए पैसा लगाना चाहती है। दोनों के बीच 80 और 20 फीसदी की पार्टनरशिप हो गई।

प्रॉफिट मांगा तो ब्‍लॉक करके भाग गई
इसके बाद एलीन नाम की लड़की की सलाह पर विपिन ट्रेडिंग करने लगे और लगातार पैसा लगाने लगे। इससे वेबसाइट पर उनका प्रॉफिट भी बढ़ने लगा। लड़की भी अकाउंट में पैसे ऐड करने लगी, जिससे 25 अगस्त 2021 तक उनका कुल पैसा 31 लाख 11 हजार 641 रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान वह अपनी तरफ से 5 लाख 31 हजार रुपये इनवेस्ट कर चुके थे। आखिरी ट्रांजैक्शन 24 अगस्त को 40 हजार रुपये की थी। पीड़ित ने लड़की से कहा कि वह अपना प्रॉफिट शेयर निकालना चाहते हैं। लड़की ने उन्हें तुरंत वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया। पैसा निकालने की कोशिश की तो वह निकला नहीं। लड़की ने 26 अगस्त को वेबसाइट से उनका अकाउंट भी डिलीट कर दिया। इससे उन्हें अपनी साथ ठगी का अहसास हो गया।

WhatsApp-Fraud

सांकेतिक तस्‍वीर

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link