वैशाली ठक्‍कर की तरह 2 और लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुके हैं राहुल नवलानी, प्रिया सोनी का खुलासा

144
वैशाली ठक्‍कर की तरह 2 और लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुके हैं राहुल नवलानी, प्रिया सोनी का खुलासा

वैशाली ठक्‍कर की तरह 2 और लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुके हैं राहुल नवलानी, प्रिया सोनी का खुलासा

कुछ दिनों पहले टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से पूरी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा धक्का लगा। एक्ट्रेस की मौत किसी और वजह से नहीं बल्कि उनके सुसाइड करने से हुई। वैशाली की मौत के बाद उनकी एक सुसाइड नोट मिली, जिसने कई सारी अटकलों को साफ कर दिया और यहां तक कि उनके नोट के जरिए पूरी कहानी का पता चल गया कि आखिर उन्होंने अपनी जान क्यों ले ली। एक्ट्रेस की जान को आरोपी उनका पड़ोसी राहुल नवलानी पाया गया। राहुल का नाम भी कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है और इसपर लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

एक नहीं 4 लड़कियों को परेशान कर चुका है राहुल
दरअसल राहुल नवलानी (Rahul Navlani) ने वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की तरह 2 और महिलाओं को परेशान किया था और इस बात का खुलासा मॉडल प्रिया सोनी ने हाल ही में किया है। मॉडल प्रिया सोनी ने खुलासा किया, ‘बिजनेसमैन राहुल नवलानी ने 3-4 साल पहले दो और औरतों को वैशाली ठक्कर की तरह ही परेशान किया था।’

वैशाली ठक्कर सुसाइड केस: राहुल नवलानी से 4 दिन में सच उगलवाएगी इंदौर पुलिस, कोर्ट ने भी लगाई फटकार
कई औरतों ने शिकायत दर्ज की
प्रिया के अनुसार, नवलानी की प्रताड़ित की गईं महिलाओं में से एक ने उसके बारे में पुलिस में शिकायत भी की थी और 2017 में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक एनसी दर्ज की गई थी। दूसरी औरत ने नई दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि वह वहां की थी लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

Rahul Navlani: जानिए कहां छुपा बैठा था वैशाली ठक्कर की मौत का गुनहगार राहुल, पुलिस ने दबोचा तो बन रहा है मासूम
औरतों को फॉलो करता था राहुल

प्रिया सोनी जिन्होंने दिवंगत वैशाली ठक्कर के साथ काम किया है, ने कहा, ‘राहुल फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया पर औरतों को फॉलो करता था। उसने खुद को फिटनेस फ्रीक होने का दावा किया और यंग औरतों को इंप्रेस करने की कोशिश की। उसने आम तौर पर अपनी शादी को भी छुपाया और दिखावा किया कि वह अकेला है।’

Vaishali Takkar: निशांत मलकानी बोले- मुझे पता था राहुल वैशाली को हैरेस कर रहा है, अब पुलिस को सबकुछ बताऊंगा
पुलिस हिरासत में नवलानी
इंदौर में मजिस्ट्रेट की अदालत ने राहुल को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने 10 दिनों की हिरासत के लिए गुजारिश की, जिसका नवलानी के वकीलों ने विरोध किया। कोर्ट ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इंदौर पुलिस ने कहा कि उन्होंने उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं और मामले में आगे की जांच कर रहे हैं।