वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में भारत को पीछे छोड़ श्रीलंका टॉप पर

118


वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में भारत को पीछे छोड़ श्रीलंका टॉप पर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 187 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका ने अपने होम ग्राउंड पर कैरेबियाई टीम को शुरू से दबाव में रखा और जबर्दस्त जीत दर्ज की। डब्ल्यूटीसी में यह श्रीलंका का पहला मैच था और 100 फीसदी परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से वह प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। भारत दूसरे नंबर पर फिसल गया है। भारत ने अभी तक डब्ल्यूटीसी के तहत कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से दो जीते हैं और एक गंवाया है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है।

भारत ने इंग्लैंड दौरे पर यह चार टेस्ट मैच खेले थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी डब्ल्यूटीसी का हिस्सा है। कानपुर में जारी पहला टेस्ट अगर भारत जीतता भी है, तो श्रीलंका को फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में पीछे नहीं छोड़ पाएगा। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गॉल टेस्ट में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की शानदार 147 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 386 रन बनाए।

 

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 230 रन ही बना पाई। श्रीलंका ने दूसरी पारी चार विकेट पर 191 रनों पर घोषित कर दी। दूसरी पारी में करुणारत्ने ने 83 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 160 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। करुणारत्ने को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

.यहां देखें प्वॉइंट टेबल का हाल- 

टीम PCT P PO W L D NR
श्रीलंका 100 12 1 0 0 0
भारत 54.17 26 2 2 1 1 0
पाकिस्तान 50 12 0 1 0 0 0
वेस्टइंडीज 33.33 12 0 1 2 0 0
इंग्लैंड 29.17 14 2 1 2 1 0
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश

PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स
P: प्वॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर
W: जीत
L: हार
D: ड्रॉ
NR: नो रिजल्ट

टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा।



Source link