वीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक पुलिस ने अनेक रास्तों को किया डायवर्ट | bhopal police | Patrika News

85

वीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक पुलिस ने अनेक रास्तों को किया डायवर्ट | bhopal police | Patrika News

– रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू.तिराहा होते हुए भारत टाॅकीज की ओर आ-जा सकेंगे। इसी प्रकार लिली टाॅकीज से रोशनपुरा, टी.टी.नगर की ओर जाने वाले वाहन पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा से होते हुए रोशनपुरा, टी,टी,नगर की ओर आ-जा सकेंगे।

– भारत टाॅकीज से टी.टी.नगर की ओर आने वाली मिनी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकाॅटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। टी.टी. नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनिबसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैंदा मिल, धर्मकाॅटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी।

– कार्यक्रम में आमंत्रित लाल पासधारी वाहन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पार्किंग-1 में एवं पिंक पासधारी वाहन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पार्किंग-2 में पार्क किए जा सकेंगे। – कार्यक्रम में आमंत्रित नीले एवं हरे पासधारी वाहन मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय मैदान में पार्क किए जा सकेंगे। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को लेकर आने वाली बसें मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय मैदान पार्किंग में पार्क की जा सकेंगी।

———– शनिवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था
– डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात 28 मई 2022 को दोपहर 3.30 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य जीप/कार डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

– पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि आवागमन कर सकेंगे ।

– रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुए भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे। टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनीबसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैंदा मिल, जिंसी धर्मकाॅटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी।

– भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जाएंगे। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यूमार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकाॅटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। यहां आम यातायात लिली टाॅकीज, चिकलौद रोड, जिन्सी धर्मकांटा होते हुये टी.टी.नगर की ओर जाएगा।

– कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि विजय द्वार से लालपरेड ग्राउण्ड में प्रवेश कर सकेंगे एवं उनके जीप/कार एवं उन्हे लेकर आने वाली बसें लाल परेड ग्राउण्ड बाहर मैदान में पार्क किए जा सकेंगे ।

– कार्यक्रम में आमंत्रित व्हीआईपी के वाहन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के सामने आम बगिया पार्किंग में पार्क किए जा सकेंगे । – मीडिया वाहन एवं अन्य दो पहिया वाहन हार्स राईडिंग मैदान में पार्क किए जा सकेंगे ।

– अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी उपरोक्त कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले मार्ग डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर , रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

————– 29 मई को एयरपोर्ट जाने के दौरान यातायात व्यवस्था
– 29 मई को प्रातः 7ः30 बजे से 8ः30 बजे तक राजभवन से पाॅलिटेक्निक, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, स्टेट हेंगर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा। अ

– सुबह 7ः30 बजे से 8ः30 बजे तक इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी।

– राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे हलालपुर बस स्टैण्ड जाना है वे उपरोक्त समय (07ः30 बजे से 08ः30 बजे ) में मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी।

– राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे नादरा बस स्टैण्ड की ओर जाना है वे उपरोक्त समय (07ः30 बजे से 08ः30 बजे ) में मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा , करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।

– नादरा बस स्टैण्ड से राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर-उज्जैन की ओर जाने वाली बसें उपरोक्त समय (07ः30 बजे से 08ः30 बजे) में नादरा बस स्टैण्ड से जेपी नगर तिराहा, बेस्ट प्राईज तिराहा, करौंद चैराहा, गांधीनगर तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगी।

– सुबह 7ः30 बजे से 08ः30 बजे तक लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे की ओर एवं गांधी नगर तिराहे, नरसिंहगढ़ तिराहे से लालघाटी की ओर सभी प्रकार के मध्यम एवं बड़े मालवाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त वाहन भी शामिल है, प्रतिबंधित रहेंगे।

– सुबह 7ः30 से 08ः30 बजे के मध्य राजाभोज विमानतल की ओर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त समय को ध्यान में रखते हुए विमानतल की ओर आवागमन करें । आवश्कतानुसार बैरागढ़-खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने का कष्ट करें।

– सुबह 7ः30 बजे से 08ः30 बजे के बीच लालघाटी चौराहा से रेतघाट, पाॅलिटेक्निक की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा । – इस दौरान लालघाटी से राॅयल मार्केट तिराहा, इमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया होते हुए नए भोपाल की ओर आवागमन कर सकेंगे। इसी तरह से रेतघाट से लालघाटी की ओर सामान्य यातायात उक्त समयावधि में प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य यातायात रेतघाट से सदर मंजिल, राॅयल मार्केट होकर लालघाटी की ओर जारी रहेगा।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News