वाराणसी न्यूज: 59 दिनों तक चलेगा सावन का मेला, जानिए इस बार शिवभक्तों के लिए काशी विश्वनाथ में क्या होगा नया?

3
वाराणसी न्यूज: 59 दिनों तक चलेगा सावन का मेला, जानिए इस बार शिवभक्तों के लिए काशी विश्वनाथ में क्या होगा नया?

वाराणसी न्यूज: 59 दिनों तक चलेगा सावन का मेला, जानिए इस बार शिवभक्तों के लिए काशी विश्वनाथ में क्या होगा नया?

Varanasi News: अमूमन सावन के महीने में चार या पांच सोमवार के साथ तीस दिन के करीब ही सावन मास पड़ता था लेकिन इस बार पंचांग के अनुसार सावन मास कुल 59 दिनों का होगा । दो महीने लंबे चलने वाले इस सावन मास में इस बार कुल आठ सोमवार होंगे और काशी विश्वनाथ के आठ श्रृंगार होंगे । इन आठ अलग अलग श्रृंगार में बाबा विश्वनाथ श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।

 

फाइल फोटो
अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: शिव भक्तों के लिए इस बार सावन बेहद खास है। 19 वर्षो के बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि इस बार सावन में कुल आठ सोमवार होंगे, और काशी विश्वनाथ के कुल अलग अलग आठ श्रृंगार होंगे।अमूमन सावन के महीने में चार या पांच सोमवार के साथ तीस दिन के करीब ही सावन मास पड़ता था लेकिन इस बार पंचांग के अनुसार सावन मास कुल 59 दिनों का होगा । दो महीने लंबे चलने वाले इस सावन मास में इस बार कुल आठ सोमवार होंगे और काशी विश्वनाथ के आठ श्रृंगार होंगे । इन आठ अलग अलग श्रृंगार में बाबा विश्वनाथ श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।

आठ सोमवार आठ स्वरूप , 59 दिन चलेगा श्रावण मास

इस बार सावन में पड़ने वाले आठ सोमवार में बाबा के कुल आठ श्रृंगार होंगे। हर सोमवार को बाबा के अलग स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा । मंदिर प्रशासन ने बताया की हर सोमवार को बाबा के अलग रूप के दर्शन होंगे मंदिर प्रशासन के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया की
पहला सोमवार-बाबा विश्वनाथ के चल प्रतिमा का श्रृंगार
दूसरा सोमवार- गौरी शंकर श्रृंगार
तीसरा सोमवार-अमृत वर्षा श्रृंगार
चौथा सोमवार- भगीरथी श्रृंगार
पांचवा श्रृंगार- तपस्यारत पार्वती श्रृंगार
छठा श्रृंगार- शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार
सातवां श्रृंगार- अर्धनारीश्वर श्रृंगार
आठवां श्रृंगार- रुद्राक्ष श्रृंगार होगा

साफ सफाई का होगा विशेष इंतजाम

मंदिर प्रशासन के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया की रोज लाखो की संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंचते है। ऐसे में साफ सफाई एक बड़ा पहलू होता है।मंदिर प्रशासन ने राउंड द क्लॉक साफ सफाई का प्लान तैयार किया है ताकि गंदगी से श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नही हो। मंदिर प्रांगण में और मंदिर के बाहर मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक जनहा भी श्रद्धालु की लाइन होगी जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम राउंड द क्लॉक साफ सफाई के लिए मौजूद रहेगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें लोकप्रिय Varanasi News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News