लोकसभा चुनाव 2024….नेताजी सिर्फ चुनावी घोषणावीर न बनें….. | Lok Sabha elections 2024…Netaji should not just become an election m | News 4 Social

4
लोकसभा चुनाव 2024….नेताजी सिर्फ चुनावी घोषणावीर न बनें….. | Lok Sabha elections 2024…Netaji should not just become an election m | News 4 Social

लोकसभा चुनाव 2024….नेताजी सिर्फ चुनावी घोषणावीर न बनें….. | Lok Sabha elections 2024…Netaji should not just become an election m | News 4 Social


नामांकन को एक सप्ताह बाकी, तैयार किया जा रहा नया घोषणा पत्र, इसमें पुरानी घोषणाएं भी हो रही शामिल
– नई घोषणाओं में फिर से बैरसिया रेलवे स्टेशन से लेकर नई विमान सेवाएं शुरू करने, औद्योगिक क्षेत्र शामिल होगी
भोपाल. वो कहते हैं न, नई पैकिंग में पुराना सामान। भोपाल लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र भी इसी तर्ज पर तैयार हो रहा है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल अमूमन वही घोषणाएं नए घोषणा पत्र में शामिल कर रहे हैं जो अब तक होती आई है। ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है, 2019 के ही घोषणा पत्र से समझा जा सकता है नेताजी कितने पानी में है। आधी से अधिक घोषणाएं अब भी डिब्बा बंद है। जबकि भोपाल संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही विधायक है।

भाजपा-कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों के घोषणा पत्र में इनपर जोर
– बैरसिया में रेलवे स्टेशन
– सीहोर में एयरपोर्ट
– शहर के भीतर व बाहर की ओर नए औद्योगिक क्षेत्र
– भेल को विस्तारित करने या फिर इसकी बची हुई जमीन पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने
– मेट्रो ट्रेन को सीहोर व मंडीदीप तक बढ़ाना
– नई विमान सेवाएं शुरू कर भोपाल को महानगरों से जोडऩा
– रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को बढ़ाने के साथ बैरागढ़, मिसरोद रेलवे स्टेशन को बेहतर करना
– स्वच्छ राजधानी बनाकर टूरिस्ट हब के तौर पर विकसित करना।

ऐसे समझे पिछले घोषणा पत्र, खुद देखें कितनी घोषणाएं जमीन पर उतरी
भाजपा की प्रत्याशी रही साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर- विमान सेवाएं बढ़ाना, नई यूनिवर्सिटी शुरू कराना, नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना, स्वच्छ भोपाल बनाना, एम्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं लाना, अंतरराष्ट्रीय स्तर का हबीबगंज रेलवे स्टेशन बनाना, 24 घंटे बिजली पानी की आपूर्ति, मेट्रो निर्माण पूरा करना, राजाभोज के जीवन पर आधारित लाइन एंड साउंड शो, भोपाल से पूना, अहमदाबाद, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता के लिए नई टे्रनें शुरू करना, बैरसिया को रेलमार्ग से जोडऩा, संत हिरदाराम नगर ट्रेन टर्मिनल विकसित करना, भोपाल तालाब संरक्षण के साथ स्वच्छता मिशन।

कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिग्विजयसिंह- भोपाल को टूरिस्ट हब बनाना, त्वरित हवाई सेवा, आसपास के बड़े शहरों को कॉरीडोर के माध्यम से आपस में जोडऩा, किसान सिटी याफि फुड प्रोसेसिंग उद्याानिकी सेंटर, उत्कृष्ट शिक्षा, रोजगार, सीहोर में मेडिकल कॉलेज, वर्किंग वुमन-स्टूडेंट हॉस्टल, ज्ञान-विज्ञान अनुसंधान केंद्र, फिल्म सिटी बनाना, मेगा लॉजिस्टिक वेयरहाउस जोन, संत हिरदाराम नगर टेक्सटाइल ट्रेडिंग हब, हर वार्ड में फ्री हेल्थ सेंटर, स्पोर्ट हब, पब्लिक फेंडली ट्रैफिक सिस्टम, हर घर नर्मदा जल, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट पॉलिसी, हाउसिंग स्कीम, सेफ केपिटल स्कीम।

एक्सपर्ट कोट्स
लोगों को नेताओं से बड़ी उम्मीद रहती है। नेताओं की घोषणाओं पर उनकी साख भी बनती है। यदि घोषणाएं पूरी नहीं होती है तो जनता फिर अपने नेता पर भरोसा नहीं करते। नेताओं को घोषणाओं पर अमल करना चाहिए।
– एमएस अत्रे, रिटायर्ड सीजीएम बिजली कंपनी

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News